सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स को नहीं मिला मर्डर का कोई सबूत, आत्महत्या के एंगल से आगे बढ़ेगी जांच!

    सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स को नहीं मिला मर्डर का कोई सबूत

    सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स को नहीं मिला मर्डर का कोई सबूत, आत्महत्या के एंगल से आगे बढ़ेगी जांच!

    सुशांत सिंह राजपूत केस में अब एक बहुत बड़ा मोड़ आ गया है। पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि सुशांत केस की जांच कर रही CBI, इस केस में धारा 302 यानि हत्या का चार्ज भी जोड़ने जा रही है और आत्महत्या की थ्योरी को हटा दिया जाएगा। अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस केस से मर्डर थ्योरी को किनारे किया जाने वाला है। एनडीटीवी 24X7 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स ने सुशांत केस में मर्डर के एंगल से इनकार किया है और आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

    एम्स डिपार्टमेंट के सूत्रों का कहना है कि इस केस में कुछ भी षड्यंत्र जैसा नहीं नज़र आया है। ऑटोप्सी और विसेरा रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद एम्स डिपार्टमेन्ट का कहना है कि इस केस में साइंटिफिक या सर्कमस्टेन्शियल एविडेंस किसी भी तरह से हत्या की तरफ इशारा नहीं करता। CBI से जुड़े एक सूत्र ने NDTV को बताया, ‘जांच में अभी भी सभी पहलू खुले हैं, अगर अभी भी (आत्महत्या के अलावा) कोई और सबूत सामने आता है तो भारतीय दंड संहिता की धारा 302 जोड़ दी जाएगी, लेकिन 45 दिन की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।’