सुशांत सिंह राजपूत केस: भाजपा मुंबई सेक्रेटरी का दावा 13 जून की रात साथ देखे गए थे रिया और सुशांत!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: भाजपा मुंबई सेक्रेटरी का धमाकेदार खुलासा

    सुशांत सिंह राजपूत केस: भाजपा मुंबई सेक्रेटरी का दावा 13 जून की रात साथ देखे गए थे रिया और सुशांत!

    सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। जहां एक तरफ सुशांत के केस में देश की तीन बड़ी एजेंसियां CBI, ED और NCB एक-एक पहलू की जांच कर रही हैं, वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के मुंबई सेक्रेटरी, एडवोकेट विवेकानंद गुप्ता ने दावा किया है कि सुशांत की मौत की पिछली रात, यानी 13 जून की रात को रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाक़ात हुई थी। विवेकानंद गुप्ता के मुताबिक उन्हें एक चश्मदीद से पीटीए चला है कि 13-14 जून की रात को सुशांत ने रिया को उनके घर ड्रॉप किया था।

    गुप्ता ने बताया, उन्हें बताया गया है कि जहां रिया का दावा है कि वो 8 जून के बाद सुशांत से नहीं मिलीं, वहीं इन दोनों एक्टर्स को सुबह 3 बजे के करीब साथ देखा गया। गुप्ता ने यह भी कहा कि वो इस बात को लेकर CBI के सामने बयान देने के लिए तैयार हैं। उन्होने अपने ये दावे ट्वीट भी किए हैं और कहा कि CBI इनकी जांच करती रहेगी।

    गुप्ता ने कहा कि वो इस चश्मदीद गवाह की पहचान सिर्फ इस केस की जांच कर रहीं एजेंसी, CBI के सामने ही ज़ाहिर करेंगे। अपने दावों के साथ रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए गुप्ता ने यह भी कहा कि 14 जून की सुबह सुशांत की हत्या की गई और उनका शरीर लटका दिया गया। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस खबर पर रिएक्ट किया है।

    श्वेता ने इस बयान को ‘गेम चेंजर’ बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये पूरी तरह से एक सच्ची ब्रेकिंग न्यूज़ है, एक गेम चेंजर! एक चश्मदीद जो कनफर्म कर सकता है कि भाई 13 की रात रिया से मिले थे! 13 की रात को एगजेक्टली ऐसा क्या हुआ था कि अगली सुबह भाई मृत मिले?’