सुशांत के केस में जांच करने आ रही सीबीआई टीम हो सकती है क्वारंटीन

    सुशांत केस: सीबीआई टीम हो सकती है क्वारंटीन

    सुशांत के केस में जांच करने आ रही सीबीआई टीम हो सकती है क्वारंटीन

    सुशांत सिंह राजपूत के केस में न्याय की मांग कर रहे फैंस के लिए कल एक बहुत बड़ी तसल्ली भरी खबर आई, जब सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में जांच के लिए CBI जांच की परमीशन दे दी। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही सीबीआई के अधिकारी जांच के लिए मुंबई पहुंचेंगे। हालांकि, सुशांत के केस में जांच करने पहुँचीं बिहार पुलिस की टीम के आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी की ही तरह, सीबीआई अधिकारियों को भी क्वारंटीन किया जा सकता है। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने एएनआई को बताया कि अगर सीबीआई के अधिकारियों को 7 दिन से अधिक मुंबई में रहना है तो उन्हें क्वारंटीन से छूट के लिए अपलाई करना पड़ेगा।

    चहल ने कहा, ‘अगर सीबीआई टीम 7 दिन के लिए आएगी तो वो अपने आप छूट के अंतर्गत आएंगे और अगर वो 7 दिन से ज़्यादा समय के लिए आते हैं तो उन्हें हमारी ईमेल के ज़रिए छूट के लिए एप्लाई करना होगा। आपको बता दें, सुशांत के केस में जांच करने के लिए मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी को, बीएमसी ने अनिवार्य क्वारंटीन में रख दिया था। इसके चलते बीएमसी पर आरोप लगे किए सब बस केस में जांच को बाधा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।