सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI ने पूरी की जांच, जल्द ही कोर्ट को सौंपेगी क्लोज़र रिपोर्ट!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI ने पूरी की जांच

    सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI ने पूरी की जांच, जल्द ही कोर्ट को सौंपेगी क्लोज़र रिपोर्ट!

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी और कथित रूप से इसकी वजह आत्महत्या बताई गई थी। लेकिन उसके बाद सुशांत के लिए लोगों की भावनाएँ और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर, उनके परिवार के गंभीर आरोपों को लेकर इस मामले की दोबारा जांच शुरू हुई। सुशांत के पिता ने रिया पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए, सुशांत के खाते से मनी लॉन्ड्रिंग का भी दावा किया।

    सुशांत की बहनों और कई अन्य लोगों ने सुशांत की हत्या की संभावना जताई। इसके बाद से ही इस मामले में कई लोग अपना-अपना पक्ष लेकर मीडिया के सामने आते रहे और सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स को ट्रोल करने और उनपर आरोप लगाने का दौर शुरू हो गया।

    सुशांत के केस में देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियों CBI, ED और NCB ने जांच शुरू कर दी। जहां NCB ने सुशांत के मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया और उनके भाई शोविक समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, वहीं CBI ने हाल ही में कहा था कि एम्स के डॉक्टरों को सुशांत की ऑटोप्सी और पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं और अब आत्महत्या के एंगल से ही जांच की जाएगी।

    अब ताज़ा खबर ये है कि सुशांत केस में CBI ने अपनी जांच पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक CBI ने भी कहा है कि उन्हें सुशांत केस में हत्या या साजिश का कोई एंगल नहीं मिला। CBI की टीम जल्द ही अपनी क्लोज़र रिपोर्ट कोर्ट में सौंपेगी उसके बाद इस मामले में आगे की दिशा तय की जाएगी।