सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई ने बनाईं 5 टीमें, ऐसे होगी आगे की जांच

    सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई ने बनाईं 5 टीमें

    सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई ने बनाईं 5 टीमें, ऐसे होगी आगे की जांच

    सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई की टीम जांच सुशांत की मौत की जांच के लिए 20 अगस्त को मुंबई पहुंच चुकी है और टीम को क्वारंटाइन भी नहीं किया गया है। फिलहाल सीबीआई के लोगों को इस वक्त सांताक्रूज में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।

    अब सीएनएन न्यूज 18 के चैनल ने बताया है कि सुशांत की मौत की जांच करने के लिए पहुंची टीम की अगुवाई सीबीआई सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस नुपुर प्रसाद कर रहे हैं। उन्होंने 5 टीमें बना दी हैं जो इस पूरे केस को अलग अलग स्तर पर जांचेगी।

    कौन सी टीम क्या करेगी?
    पहली टीम मुंबई पुलिस को प्राप्त डायरीज, फोरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी। दूसरी टीम लोगों के बयान लेगी। तीसरी टीम सुशांत के घर जाकर डेथ का सीन रीक्रियेट करेगी। चौथी टीम पड़ोंसियो से पूछताछ करेगी और एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। बाकी एक टीम सुशांत से फाइनेंस की भी छानबीन करेगी।

    सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में ये भी कह चुका है कि अगर सुशांत से संबंधित आगे कोई और मामला दर्ज होता है तो उसकी जांच भी सीबीआई करेगी। बता दें कि सुशांत का केस सीबीआई को सौंपे जाने के बाद उनके परिवार, फैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने खुशी जताई है।