सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई ने बनाईं 5 टीमें, ऐसे होगी आगे की जांच
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई की टीम जांच सुशांत की मौत की जांच के लिए 20 अगस्त को मुंबई पहुंच चुकी है और टीम को क्वारंटाइन भी नहीं किया गया है। फिलहाल सीबीआई के लोगों को इस वक्त सांताक्रूज में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।
अब सीएनएन न्यूज 18 के चैनल ने बताया है कि सुशांत की मौत की जांच करने के लिए पहुंची टीम की अगुवाई सीबीआई सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस नुपुर प्रसाद कर रहे हैं। उन्होंने 5 टीमें बना दी हैं जो इस पूरे केस को अलग अलग स्तर पर जांचेगी।
#BREAKING – 5 CBI teams formed to probe Sushant Singh Rajput’s
— CNNNews18 (@CNNnews18) August 21, 2020
One CBI team is questioning Sushant’s cook while another team is talking to DCP Trimukhe of Mumbai Police.@radhika1705 and @Herman_Gomes with details.#CBIForSushant
Tune in to the broadcast with @AnushaSoni23. pic.twitter.com/PKckk5NPE0
कौन सी टीम क्या करेगी?
पहली टीम मुंबई पुलिस को प्राप्त डायरीज, फोरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी। दूसरी टीम लोगों के बयान लेगी। तीसरी टीम सुशांत के घर जाकर डेथ का सीन रीक्रियेट करेगी। चौथी टीम पड़ोंसियो से पूछताछ करेगी और एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। बाकी एक टीम सुशांत से फाइनेंस की भी छानबीन करेगी।
सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में ये भी कह चुका है कि अगर सुशांत से संबंधित आगे कोई और मामला दर्ज होता है तो उसकी जांच भी सीबीआई करेगी। बता दें कि सुशांत का केस सीबीआई को सौंपे जाने के बाद उनके परिवार, फैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने खुशी जताई है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें