सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI ने नतीजे पर पहुँचने की खबरों को बताया गलत, कहा- अभी जारी है जांच!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI ने कहा अभी जारी है जांच

    सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI ने नतीजे पर पहुँचने की खबरों को बताया गलत, कहा- अभी जारी है जांच!

    सुशांत सिंह राजपूत मामले मेन जांच शुरू होने के बाद से ही खबरें सामने आने का एक नया तौर आया है। सुबह सुशांत के केस से संबन्धित कोई खबर मीडिया में आती है और शाम होते-होते उसपर जांच एजेंसी की सफाई आ जाती है की ये खबर गलत है। आज फिर से यही कमाल हुआ है! बता दें, सुबह से ऐसी खबरें ज़ोरों पर थीं कि CBI ने सुशांत केस में अपनी जांच खत्म कर ली है और इसमें जल्द ही इस मामले में अपनी क्लोज़र रिपोर्ट सौंपने वाली है। लेकिन जैसा कि सुशांत के केस में खबरों का रूटीन रहा है, CBI ने ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है।

    ANI ने CBI का बयान शेयर करते हुए ट्वीट में बताया, ‘सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रहा है। मीडिया में कुछ काल्पनिक और गलत रिपोर्ट्स हैं कि CBI अपने नतीजे पर पहुँच गई ही। हम फिर से कह रहा हैं ये रिपोर्ट्स काल्पनिक और गलत हैं।’ बता दें, हाल ही में CBI के सूत्रों के हवाले से ये सामने आया था कि एम्स की टीम ने CBI को दी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुशांत की मौत में किसी षड्यंत्र का या हत्या का कोई सुबूत नहीं मिला है और इसलिए अब आत्महत्या के एंगल से ही केस की जांच आगे बढ़ेगी।