सुशांत सिंह राजपूत के पिता की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की ख़ारिज, एक्टर के जीवन पर बनने वाली फिल्मों पर रोक नहीं

    सुशांत सिंह राजपूत के पिता की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की ख़ारिज

    सुशांत सिंह राजपूत के पिता की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की ख़ारिज, एक्टर के जीवन पर बनने वाली फिल्मों पर रोक नहीं

    बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े करीब एक साल पूरा होने वाला है।  सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अब भी एक्टर के सुसाइड की जांच कर रही है।  पिछले दिनों NCB ने  एक्टर के रूममेट और नौकरों से पूछताछ की थी।  अब इसी बीच दिल्ली हाई कोर्ट का एक फैसला सामने आया है।  दरअसल, एक्टर के पिता केके सिंह की एक याचिका को ख़ारिज कर दिया है।  

    सुशांत के पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए ये मांग की थी कि उनके बेटे सुशांत के नाम या उनके जीवन से जुड़ी किसी भी कहानी को पर्दे पर ना दिखाया जाये और न ही कोई फिल्म बनाई जाये।  अब केके  सिंह की इसी याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।

    सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद कुछ फिल्ममेकर ने एक्टर की कहानी पर फिल्म बनाने का एलान किया था।  अब दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद फिल्ममेकर्स का रास्ता साफ़ हो गया है।

    सुशांत सिंह राजपूत के पिता की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की ख़ारिज, एक्टर के जीवन पर बनने वाली फिल्मों पर रोक नहीं

    बता दें, 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर उनके बांद्रा स्थित घर से बरामद किया गया था। जांच में सुसाइड और ड्रग्स के एंगल का खुलासा हुआ था।  एक्टर पर अपने दोस्तों संग मिलकर ड्रग्स लेने के आरोप लगे थे। इस लिस्ट में उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया था। कुछ समय पहले रिया ने  सुशांत की बहन प्रियंका और जीजा पर एक्टर के साथ ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था।  फ़िलहाल मामले की जांच जारी है।