सुशांत सिंह राजपूत केस: बिहार पुलिस के डीजीपी ने कहा- फरार हैं रिया चक्रबर्ती, नहीं आ रहीं सामने!

    बिहार पुलिस के डीजीपी ने कहा- फरार हैं रिया चक्रबर्ती

    सुशांत सिंह राजपूत केस: बिहार पुलिस के डीजीपी ने कहा- फरार हैं रिया चक्रबर्ती, नहीं आ रहीं सामने!

    सुशांत सिंह राजपूत केस मे एक बड़ा मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती के खिलाफ, पटना मे एफ़आईआर दर्ज करवा दी। बिहर पुलिस इस मामले में मुंबई जाकर जांच कर रही है, लेकिन इस बीच रिया से कोई पूछताछ नहीं की गई है। लेकिन अब खबर आ रही है की रिया चक्रबर्ती फरार हैं और बिहार पुलिस के संपर्क मे नहीं हैं। बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एएनआई को दिए बयान मे कहा, ‘रिया चक्रबर्ती हमारे संपर्क मे नहीं हैं। वो फरार हैं, वो सामने नहीं आ रही हैं। हमारे पार इस बारे मे भी कोई जानकारी नहीं है की वो मुंबई पुलिस के संपर्क मे भी हैं या नहीं।’

    सुशांत के केस में जांच करने के लिए मुंबई गए एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन से छूट देने की रिक्वेस्ट करते हुए डीजीपी ने कहा, ‘हमने बीएमसी से रिक्वेस्ट की है कि आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी को क्वारंटीन से छूट दी जाए। हमने उनसे कहा है कि कम से कम उन्हें वापिस ही भेज दिया जाए क्योंकि वो एक आईपीएस ऑफिसर हैं। ये प्रोफेशनल बिहेवियर नहीं है। इस ऑफिसर को ऐसे रखा गया है जैसे उन्हें गिरफ्तार किया गया है।’ आपको बता दें सुशांत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें पता है कि रिया कहाँ हैं, मगर उन्होने ये भी कहा था कि वो छिपी हुई हैं।