सुशांत केस में ड्रग्स की जांच कर रहे NCB के ऑफिस वाली बिल्डिंग में आग!

    NCB के ऑफिस वाली बिल्डिंग में आग!

    सुशांत केस में ड्रग्स की जांच कर रहे NCB के ऑफिस वाली बिल्डिंग में आग!

    सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही और रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक समेत अनय लोगों को अरेस्ट कर चुके नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों को जिस बिल्डिंग में ठहराया गया, आज उसमें आग लग गई। आपको पता ही होगा कि सुशांत और रिया से जुड़े इस ड्रग केस में NCB लगातार जांच कर रही है और हर रोज़ इस मामले में चौंकाने वाले नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैलार्ड एस्टेट एरिया, मुंबई में बनी एक्स्चेंज बिल्डिंग में आग लग गई।

    इंडिया टीवी के एक रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि जिस बिल्डिंग में NCB का ऑफिस है, आग वहीं लगी लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूरी तरह सुरक्षित है। बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में आग लगी लेकिन किसी के घायल होने की खबर रही है। इस केस में ड्रग्स के एंगल की जांच बहुत गहन तरीके से की जा रही है।

    इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि वो सुशांत की परेशानी को हल्का करने के लिए उनके लिए ड्रग्स मंगाती थीं। लेकिन रिपब्लिक टीवी के एक सूत्र के हवाले से ये सामने आया था कि NCB के अधिकारियों ने रिया से कहा, ‘अगर आप खुद इनका उपभोग नहीं करतीं, तो आप इसकी पेडलिंग करती हैं, जो कि और भी गंभीर अपराध है’। और आखिरकार अब इंटेरोगेशन के समय रिया ने स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स लेती थीं।