सुशांत केस: पटना लौटे IPS विनय तिवारी, कहा- मुझे नहीं, जांच को क्वॉरन्टीन किया गया था

    सुशांत केस: पटना लौटे IPS विनय तिवारी

    सुशांत केस: पटना लौटे IPS विनय तिवारी, कहा- मुझे नहीं, जांच को क्वॉरन्टीन किया गया था

    सुशांत सिंह राजपूत का केस अब सीबीआई देख रही है। लेकिन इसे पहले इस केस को देख रही मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तल्खियां देखने को मिलीं। दरअसल बिहार पुलिस की अगुवाई करने आए आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया था। लेकिन अब बीएमसी ने विनय को छोड़ दिया है और पटना जाने की इजाजत दे दी है। विनय भी पटना के लिए रवाना हो गए।

    लेकिन उन्होंने इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा, ''मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे क्वारंटाइन किया गया, सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को क्वारंटाइन किया गया। बिहार पुलिस की जांच में बाधा डाली गई। बहुत अच्छी याद लेकर हम पटना जा रहे हैं।''

    बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आपत्ति विनय तिवारी को क्वारंटाइन किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में भी उठा था और कोर्ट ने भी क्वारंटाइन पर सवाल उठाए थे। हालांकि अब सुशांत का मामला सीबीआई के पास है।