सुशांत सिंह राजपूत केस: कंगना को भेजा जाएगा समन, पुलिस ने कहा 3 जुलाई से हो रही संपर्क की कोशिश!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: कंगना को भेजा जाएगा समन

    सुशांत सिंह राजपूत केस: कंगना को भेजा जाएगा समन, पुलिस ने कहा 3 जुलाई से हो रही संपर्क की कोशिश!

    सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जांच कर रही मुम्बई पुलिस अब नए समन जारी करने जा रही है। और माना जा रहा है कि पुलिस अब सुशांत के मामले में खुलकर बात कर रहीं कंगना रनौत को भी पूछताछ के इल समन भेजने वाली है। हाल ही में रिपब्लिक टीवी पर अपने इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि पुलिस नी उनसे संपर्क किया था लेकिन वो इस वक़्त मनाली में हैं, इसलिए वो पुलिस स्टेशन नहीं आ सकतीं। कंगना ने कहा था कि इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके साथ फॉलोअप नहीं किया। अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि मुंबई पुलिस 3 जुलाई से कंगना से कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे।

    वहीं दूसरी तरफ, कंगना रनौत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हाल ही में कंगना की बहन रंगोली और एक पुलिस अफसर की बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था जिसमें कंगना का बयान रिकॉर्ड करने को लेकर बात हो रही थी।

    इस ट्वीट में कहा गया था, ‘कंगना को कोई फॉर्मल समन नहीं भेजा गया है। रंगोली को पिछले 2 हफ़्तों से पुलिसवालों के कैज़ुअल कॉल आ रहे हैं। कंगना बयान दर्ज करवाना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।’