सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने CBI जांच पर उठाये सवाल, कहा-नामजद लोगों को हिसारत में लेकर करनी चाहिए थी पूछताछ

    सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने CBI जांच पर उठाये सवाल

    सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने CBI जांच पर उठाये सवाल, कहा-नामजद लोगों को हिसारत में लेकर करनी चाहिए थी पूछताछ

    सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े एक साल का समय पूरा हो गया है। 14 जून 2020 को एक्टर ने अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था। वहीं सीबीआई, NCB पिछले एक साल से मामले की जांच कर रही है। हालांकि, दोनों ही एजेंसियां अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई हैं। अब इस मामले में एक्टर के फैमिली वकील विकास सिंह ने सीबीआई की जाँच पर सवाल उठाये हैं।

    सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने CBI जांच पर उठाये सवाल, कहा-नामजद लोगों को हिसारत में लेकर करनी चाहिए थी पूछताछ

    विकास ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि सीबीआई को कुछ नहीं कर पाई। सीबीआई को एफआईआर में नामजद लोगों और सुशांत सिंह राजपूत के घर पर मौजूद लोगों खासतौर पर सिद्धार्थ पिठानी से हिरासत में पूछताछ करनी चाहिए थी क्योंकि उन्होंने अपना स्टैंड बदल दिया।

    बता दें, पिछले दिनों NCB ने ड्रग्स मामले में सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। पिठानी से घंटो पूछताछ के बाद एक्टर के दोनों नौकर केशव और नीरज को भी NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया था। मामले की जांच जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई और NCB जल्द किसी नतीजे पर पहुंचेगी।