सुशांत सिंह राजपूत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की मांग, जांच का नतीजा जल्द घोषित करे सीबीआई!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: अनिल देशमुख ने की सीबीआई से ये मांग

    सुशांत सिंह राजपूत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की मांग, जांच का नतीजा जल्द घोषित करे सीबीआई!

    सुशांत सिंह राजपूत का निधन इस साल बॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ा शॉक बनकर आया और उनकी मौत के कारण को लेकर शुरू हुई जांच मेन पूरी इंडस्ट्री को अपनी ज़द में ले लिया। लेकिन उनकी मौत के कई महीनों बाद भी। अभी भी उनकी मौत का कारण सामने नहीं आ सका है और ये सुशांत के फैंस और उनके लिए आवाज़ उठा रही जनता के लिए एक टेंशन देने वाली बात बन गई है। जहां सुशांत की मौत को लेकर अभी तक कई तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ बाज़ार में गरम हैं, वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सीबीआई इस मामले की जांच में लगी हुई है।

    अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई से मांग की है कि वो जल्द ही घोषित करे कि इस केस की जांच से उन्हें क्या मिला है। देशमुख ने कहा, ‘जांच को शुरू हुए 5 महीने से ज़्यादा का समय हो चुका है लेकिन सीबीआई अभी तक ये नहीं बता पाई है कि सुशांत की हत्या की गई या उन्होने आत्महत्या की है। मैं सीबीआई से रिक्वेस्ट करता हूँ कि कि वो जल्द से जल्द इस केस की जांच के परिणाम घोषित करे।’ बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में सुशांत के पिता की एफ़आईआर के आधार पर, यह केस सीबीआई को सौंपा था।