सुशांत केस में नए व्हाट्सएप्प चैट से खुलासा- दो बहनों को थी मेंटल हेल्थ की जानकारी, एक ने बदली थी दवा!

    सुशांत केस में नए व्हाट्सएप्प चैट से खुलासा

    सुशांत केस में नए व्हाट्सएप्प चैट से खुलासा- दो बहनों को थी मेंटल हेल्थ की जानकारी, एक ने बदली थी दवा!

    सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोजाना नए खुलासे होते रहते हैं और अब इस कड़ी में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। सुशांत के परिवार ने शुरू से कहा है कि उन्हें एक्टर की बिगड़ती मेंटल हेल्थ के बारे में कोई खबर नहीं थी। लेकिन अब सुशांत और उनकी बहन प्रियंका की एक व्हाट्सएप्प चैट सामने आई है, जो इस दावे के ठीक उलट है। इंडिया टुडे के हाथ सुशांत और प्रियंका की ये चैट लगी है को 8 जून की है, यानि उस दिन की जिस दिन रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर से निकली थीं। इस चैट से साफ हो रहा है कि प्रियंका को न सिर्फ सुशांत की हालत के बारे में पता था, बल्कि वो उन्हें एंटी-एंग्ज़ायटी दवाइयों के बारे में सलाह भी दे रही हैं।

    सुशांत केस में नए व्हाट्सएप्प चैट से खुलासा- दो बहनों को थी मेंटल हेल्थ की जानकारी, एक ने बदली थी दवा!

    जब सुशांत ने कहा कि ये दवाइयाँ बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलेंगी, तो प्रियंका ने एक डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन भी अरेंज करवाया। 8 जून की तारीख में लिखा गया ये प्रिस्क्रिप्शन दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार का लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी एक और बहन नीतू के बीच व्हाट्सएप्प चैट भी सामने आई हैं।

    26 नवंबर 2019 की इस चैट में दिख रहा है कि श्रुति और उनके बीच सुशांत की हालत को लेकर बातचीत हुई है। नीतू ने श्रुति से सुशांत को दी जा रही दवाइयों के बारे में जानकारी भी ली और ट्रीटमेंट के लिए घर आनेवाले डॉक्टर से मिलने को भी कहा है।