सुशांत सिंह राजपूत केस: एनसीबी के सदस्य को हुआ कोरोना, श्रुति मोदी को वापस भेजा गया

    सुशांत सिंह राजपूत केस: एनसीबी के सदस्य को हुआ कोरोना

    सुशांत सिंह राजपूत केस: एनसीबी के सदस्य को हुआ कोरोना, श्रुति मोदी को वापस भेजा गया

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सुशांत सिंह रजापूत के मामले में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही है। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया हुआ है। एनसीबी ने मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व बिजनेस मैनेजर जय शाह और श्रुति मोदी को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन एनसीबी की टीम के एक सदस्य को कोरोना हो गया।

    श्रुति पूछताछ के लिए पहुंच गई थीं और उन्हें वापस भेज दिया गया। जबकि जय शाह को बाद में आना था। अब उन्हें भी मना कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी के इस सदस्य का एंटीजन टेस्ट हुआ है, जिसमें इन्हें पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद भी अगर दूसरे टेस्ट में भी इस सदस्य का नतीजा पॉजिटिव आता है तो पूरी टीम को कोरोना का टेस्ट करवाना होगा और हो सकता है कि कुछ समय के लिए जांच भी रोक दी जाए।

    एनसीबी ने सुशांत केस में रिया और उनके भाई के अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ जारी है। बीच में ये भी खबरें आई हैं कि रिया ने बॉलीवुड से 25 लोगों के नाम बताए हैं, जबकि एक अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने बॉलीवुड की अलग से कोई लिस्ट अभी तक नहीं बनाई है।