सुशांत सिंह राजपूत केस: पुलिस ने 'दिल बेचारा' एक्टर के साइकेट्रिस्ट से की पूछताछ!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: साइकेट्रिस्ट से पूछताछ!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: पुलिस ने 'दिल बेचारा' एक्टर के साइकेट्रिस्ट से की पूछताछ!

    सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन लोग उनके जाने से अभी भी उनके फैन्स अपना सामंजस्य नहीं बिठा पाए हैं। इस बीच मुंबई पुलिस, प्रोफेशनल राइवलरी के एंगल से लगातार सुशांत के मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस की जांच में सुशांत के लाइफ की आखिरी 6 महीनों महीनों के बारे में एक-एक जानकारी निकलकर आ रही है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 37 लोगों से पूछताछ की है। अब पुलिस ने उस साइकेट्रिस्ट से पूछताछ की है, जिससे सुशांत अपने अंतिम दिनों में कंसल्ट कर रहे हैं। सुशांत के निधन के बाद ये बात सब जगह सामने आ गई थी कि सुशांत डिप्रेशन में थे और पिछले काफी समय से वो अपना ट्रीटमेंट करवा रहे थे।

    इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सुशांत के साइकेट्रिस्ट केरसी चावड़ा ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है और उनकी दिमागी हालत के बारे में डिटेल्स बताई हैं। इन्वेस्टीगेशन में ये भी सामने आया कि सुशांत बहुत परेशान थे और पिछले कुछ महीनों में 4 डॉक्टर्स को कंसल्ट कर चुके थे। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि पुलिस उन बाकी डॉक्टर्स को भी इन्वेस्टिगेट करेगी जिनसे सुशांत ने संपर्क किया था। इन सभी लोगों से डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे, जिन्होंने खुद साइकोलॉजी की पढ़ाई की है, खुद पूछताछ करेंगे।