सुशांत सिंह राजपूत केस: करण जौहर की कम्पनी 'धर्मा प्रोडक्शन्स' के सीईओ अपूर्वा मेहता से पुलिस की पूछताछ!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: अपूर्वा मेहता से पुलिस की पूछताछ

    सुशांत सिंह राजपूत केस: करण जौहर की कम्पनी 'धर्मा प्रोडक्शन्स' के सीईओ अपूर्वा मेहता से पुलिस की पूछताछ!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के केस में मुंबई पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस उस वजह तक पहुंचना चाहती है जिसने सुशांत को आत्महत्या जैसा कदम उठाने की तरफ धकेला। इस सिलसिले में अभी तक 40 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें सुशांत के परिवार से लेकर, उनके यश राज फिल्म्स और संजय लीला भंसाली जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हैं। सुशांत के केस में आज पुलिस ने करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ अपूर्वा मेहता को पूछताछ के लिए बुलाया। मंगलवार, 28 जून को दोपहर में अपूर्वा मेहता अम्बोली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाजिर हुए। आपको बता दें कि सुशांत ने, धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘ड्राइव’ में लीड रोल निभाया था, जिसमें उनके अपोजिट जैकलीन फर्नान्डीज़ थीं।

    थिएटर्स में रिलीज़ लगातार टलने के बाद आखिरकार इस फिल्म को सीधा OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। ‘ड्राइव’ सुशांत के आखिरी प्रोजेक्ट्स में से एक थी और 2019 में रिलीज़ हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, धर्मा प्रोडक्शन के साथ सुशांत ने जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उसे अपूर्वा ने ही तैयार करवाया था और उनसे सुशांत के मामले में लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की गई है। फिल्म मेकर महेश भट्ट से भी इस केस में सोमवार को पूछताछ की गई थी और करण जौहर को भी अगले हफ़्ते बुलाया जाएगा।