रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की कस्टडी में भेजी गईं

    रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज

    रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की कस्टडी में भेजी गईं

    रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके वकील ने रिया की जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन वो खारिज हो गई। रिया को मंगलवार रात 10 बजे मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया है, जिसके बाद अब उन्हें बुधवार से बायकुला जेल में रहना होगा। मंगलवार की रात उन्होंने एनसीबी के ऑफिस में ही बिताई है। उन्हें 14 दिन की ज्युडिशियल कस्टडी में भेजा गया है।

    रिया के वकील सतीश मानशिंदे अब सेशन कोर्ट का रुख करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि वो वहां से बेल के लिए एक और याचिका डालेगें।

    फिलहाल तो रिया को जेल में रहना होगा। इससे पहले सीबीआई रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैम्युल मिरांडा को गिरफ्तार कर चुकी है। मीडिया खबरों के मुताबिक रिया अपने भाई को देखकर रो पड़ी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया ने माना है कि उन्होंने ड्रग्स सप्लाई करवाया लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी डीलर के संपर्क में नही थीं।

    सुशांत के केस को इस वक्त तीन एंजेंसीज देख रही हैं। सीबीआई, ईडी और एनसीबी। एनसीबी इन दिनों सुशांत की मौत के केस को ड्रग्स एंगल से जांच रही है।