रिया चक्रवती को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

    रिया चक्रवती की 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

    रिया चक्रवती को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

    सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती पिछले 14 दिनों से न्यायिक हिरासत में भायखला जेल में बंद थी। आज उनकी हिरासत का आखिरी दिन था जिसके बाद उन्हें NDPS कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से  रिया और उनके परिवार को राहत नहीं मिली बल्कि उनकी न्यायिक हिरासत को 6 अक्टूबर अक आगे बढ़ा दिया गया। इस मामले में न सिर्फ रिया बल्कि उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और जितने भी लोग अभी तक गिरफ्तार किये गए हैं उन सभी को अगले 14 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा। हालांकि, रिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की याचिका फाइल की हुई है जिस पर अभी सुनवाई होना बाकी है।

    ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभी तक गिरफ्तार 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें रिया, शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और बासित परिहार शामिल हैं।

    रिया चक्रवती को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

    बता दें, बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला और गहराता जा रहा है। NCB लगातार पूछताछ में लगी हुई है और हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा खुलासा सोमवार शाम हुआ जब सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया शाह से पूछताछ में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया। जया और दीपिका की साल 2017 की एक चैट भी सामने आई है। इस चैट में ‘D’ नाम का कोई जया से माल (नशे का सामान) के बारे में पूछ रही है। ये D कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण का नाम बताया जा रहा है। खबरें हैं कि इस मामले में अभी तक जितने भी फिल्मस्टार्स के नाम सामने आये हैं NCB द्वारा सभी को समन भेजा जायेगा।