सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती दोबारा पूछताछ के लिए भाई के साथ पहुंची ईडी ऑफिस

    रिया चक्रवर्ती दोबारा पूछताछ के लिए भाई के साथ पहुंची ईडी ऑफिस

    सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती दोबारा पूछताछ के लिए भाई के साथ पहुंची ईडी ऑफिस

    सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंची हैं। उनके साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी पहुंचे हैं। पिछली बार शु्क्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद शनिवार को उनके भाई शोविक से भी ईडी ने 18 घंटे तक पूछताछ की। उन्हें रविवार सुबह 6.40 पर छोड़ा गया था। खबरें हैं कि इस मामले में उनके पिता से भी पूछताछ की जाएगी।

    रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने कोर्ट से सीबीआई जांच को रोकने के लिए अपील की है। उनकी इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई होगी।

    ईडी सुशांत के बैंक अकाउंट की छानबीन कर रहा है। रिया पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। रिया पर पिछले दिनों सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने के आरोप भी लगे थे। वहीं कुछ ऐसी ही आरोप सुशांत के पिता ने भी अपनी पटना में दर्ज कराई एफआईआर में लगाए थे। एफआईआर के बाद सुशांत के मामले की जांच बिहार पुलिस भी करने लग गई थी। उससे पहले मुंबई पुलिस जांच में जुटी ही थी। लेकिन केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की अपील मानते हुए सुशांत का मामला में सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया।