सुशांत केस में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा गिरफ्तार, ड्रग्स मंगाने की बात की कुबूल!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
सुशांत सिंह राजपूत केस में एक बड़ा मोड़ लाते हुए, केस के ड्रग्स एंगल में जांच कर रही एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी सूत्रों ने बताया है कि शोविक ने कई ड्रग पेडलर्स से संपर्क में होने की बात स्वीकार की है और ये भी कहा है कि उनकी बहन रिया ने उन्हें और सैमुएल किओ ड्रग्स का इंतजाम करने को कहा था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, शोविक, कुछ दिन पहले अरेस्ट हो चुके ड्रग पेडलर बसित परिहार से ड्रग्स खरीदता था और और एक गूगल पेमेंट अकाउंट से इसके लिए पेमेंट करता था।

मुंबई के एक कोर्ट में एनसीबी ने बताया कि अरेस्ट किए जा चुके ड्रग पेडलर ज़ैद विलात्रा ने अपने बयान में दर्ज करवाया है कि वो परिहार को गाँजा और चरस बेचता था। एनसीबी ने कहा, ‘परिहार ने अपने बयान में बताया है कि वो विलात्रा, और फरार आरोपी कैज़ान इब्रहीम से, ड्रग्स लेता था और शोविक के इन्सट्रक्शन के मुताबिक, उन्हें बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा तक डिलीवर करवाता था।’ एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि सबूतों और बयानों के आधार पर ये साफ है कि परिहार एक ड्रग सिंडीकेट का सदस्य है जो हाई-सोसाइटी पर्सनालिटीज़ से जुड़ा हुआ है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें