सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के दिए आदेश, पटना में दर्ज FIR सही

    सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के दिए आदेश

    सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के दिए आदेश, पटना में दर्ज FIR सही

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बुधवार को फैसला सुनाया कि सीबीआई एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच करेगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज एफआईआर को सही बताया है। काफी समय से सुशांत का परिवार और तमाम लोग सुशांत के केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। हालांकि इससे पहले केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की अपील पर सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी थी। लेकिन मामला कोर्ट में था।

    सुप्रीम कोर्ट उस मामले की सुनवाई कर रहा था जिमसें रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने और सीबीआई जांच को रोकने की अपील की थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहीं रिया पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी शिकंजा कस रखा है। ईडी ने रिया और उनके परिवार से पूछताछ कर चुकी है। वहीं ईडी सुशांत के अकाउंट्स भी खंगालने में लगी है। अब सीबीआई के केस में जुड़ने से कई और नए मोड़ भी आ सकते हैं।