सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती पर जिन 15 करोड़ के हेरफेर का आरोप, वो सुशांत के खाते में पहुंचे ही नहीं!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: जिन 15 करोड़ के हेरफेर की सच्चाई

    सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती पर जिन 15 करोड़ के हेरफेर का आरोप, वो सुशांत के खाते में पहुंचे ही नहीं!

    सुशांत सिंह राजपूत केस में कथित तौर पर गायब चल रहे 15 करोड़ रुपए को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। आपको ये तो याद ही होगा कि सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस को दर्ज कारवाई अपनी एफ़आईआर में, अपने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर, अपने बेटे के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए का हेरफेर करने का आरोप लगाया था। अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में ये सामने आ रहा ही कि ये 15 करोड़ रुपए, जिनके गायब होने की बात काही जा रही है, ये शायद सुशांत के खाते में पहुंचे ही नहीं। दरअसल, ये अमाउंट एक फिल्म के लिए सुशांत को मिलने की बात कही जा रही थी, जो वो डायरेक्टर रूमी जाफरी और प्रोड्यूसर वाशु भागनानी के साथ करने जा रहे थे।

    आपको बता दें कि इंडिया टुडे को पिछले महीने दिए अपने इंटरव्यू में भी रिया ने कहा था कि सुशांत ने रूमी जाफरी और वाशु भागनानी के साथ अपने इस प्रोजेक्ट की जानकारी, अपने परिवार को दी थी। हालांकि, रिया ने यह भी कहा था कि उनके बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर्स के बीच, लॉकडाउन शुरू होने के कारण, कोई भी फॉर्मल कांट्रैक्ट नहीं हुआ था और ये सब केवल जुबानी डील थी। अब इंडिया टुडे की एक टीम ने, डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ की है, जिसमें उन्होने सुशांत के साथ फिल्म करने की बात मानते हुए, बिलकुल यही बात कुबूल की है, जो रिया ने कही थी।

    जाफरी ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में कोई भी प्रोड्यूसर 15 करोड़ नहीं दे सकता, चाहे टॉप स्टार्स ही क्यों न हों। साइनिंग अमाउंट छोड़िए, ये तो पूरी फीस भी नहीं है।’ जाफरी ने आगे कहा, ‘पैसे क्यों दिए जाएंगे? पहली बात तो कोई एग्रीमंट ही नहीं साइन हुआ था। उनकी किस्मत खराब थी, लॉकडाउन हो गया।’

    बिना इस जानकारी के कि उनकी बात रिकॉर्ड की जा रही है, रूमी जाफरी ने ये भी समझाया कि इंडस्ट्री में फिल्मों के लिए पेमेंट किश्तों में की जाती है। उन्होने बताया, ‘आप चाहे एक डायरेक्टर हों, या हीरो या हीरोइन, पहले अमाउंट तय किया जाता है।’ आगे बताते हुए वो कहते हैं, ‘मान लीजिए, अगर रूमी जाफरी को 100 रुपए देने का एग्रीमेंट हुआ है तो ये पेमेंट कुछ इस तरह की जाएगी: 5 पर्सेंट साइनिंग अमाउंट, जिसके लिए मैं 10 पर्सेंट की नेगोशिएशन करने की कोशिश करूंगा। फिर एक और 5 पर्सेंट प्री-प्रॉडक्शन के स्टेज पर, उसके बाद पहले और दूसरे शिड्यूल पर, फिर डबिंग के दौरान और अंत में रिलीज़ के वक़्त।’