सुशांत सिंह राजपूत का केस CBI को सौंपा गया, क्या अब होंगे नए खुलासे?

    सुशांत सिंह राजपूत का केस CBI को सौंपा गया, क्या अब होंगे नए खुलासे?

    सुशांत सिंह राजपूत का केस CBI को सौंपा गया, क्या अब होंगे नए खुलासे?

    सुशांत सिंह राजपूत के केस को पहले मुंबई पुलिस जांच कर रही थी और उसके बाद बिहार पुलिस भी इस जांच में जुट गई। लेकिन पिछले काफी समय से सुशांत के केस को सीबीआई को सौंपने की मांग हो रही थी। मंगलवार को बिहार सरकार ने भी यही अपील की थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई को केस सौंपने की बात मान ली है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी भी दे दी है।


    सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मामले को केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया है। इस मामले में बिहार के गवर्नर ने भी सलाह दी थी कि मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान का कहना है कि अभी सीबीआई का मामला रोक दिया जाए क्योंकि पहले रिया का केस बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने का मामला पूरा किया जाए।

    हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को महाराष्ट्र सरकार की परमिशन लेने की सलाह दी है और इसके बाद ही सीबीआई अपनी कार्रवाई शुरू करे।