सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ, जानिए 5 बड़ी हाईलाइट्स

    सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ

    सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ, जानिए 5 बड़ी हाईलाइट्स

    सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। ये मामला रिया चक्रवर्ती के बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने का था। आइए आपको बताते हैं कि आज की सुनवाई में क्या क्या हुआ।

    1. तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश
    इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया बल्कि मामले में जुड़ी सभी पार्टीज को मलतब केस से जुड़े हर पक्ष को तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है और मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।

    2. केस सीबीआई को ट्रांसफर
    मंगलवार को बिहार सरकार ने भी यही अपील की थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई को केस सौंपने की बात मान ली है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी भी दे दी है। सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मामले को केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया है। सोलिसिटर जनरल ने ये भी कहा कि केंद्र को इस केस में पार्टी यानी एक पक्ष बनाया जाए। इस पर कोर्ट ने केंद्र को अलग से एप्लीकेशन फाइल करने के लिए कहा है।

    3. रिया चक्रवर्ती की प्रोटेक्शन पर रोक
    रिया चक्रवर्ती ने अपनी प्रोटेक्शन की अपील की थी। सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने इस पर आपत्ति जताई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने रिया की प्रोटेक्शन की अपील खारिज कर दी है।

    4. सुप्रीम कोर्ट ने क्वारंटाइन मामले पर उठाए सवाल
    बिहार पुलिस की तरह से मुंबई पहुंचे आईपीएस अफसर विनय तिवारी को मुंबई पहुंचते ही क्वांरटाइन कर लिया गया था। इस पर कोर्ट ने कहा कि इससे एक अच्छा संदेश नहीं पहुंचता, खासतौर से जब सबकी आंखें इस केस पर हो।

    5. सबूतों से हो सकती है छेड़छाड़- वकील
    सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि क्वारंटाइन सिर्फ सबूतों को नष्ट करने के लिए किया गया। उन्होंने कोर्ट से मुबंई पुलिस को बिहार पुलिस का सहयोग करने के लिए निर्देश देने की अपील की।