सुशांत की डेथ से उबर नहीं पाई हैं उनकी ऑनस्क्रीन बहन भूमिका चावला, शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

    सुशांत की डेथ से उबर नहीं पाई हैं उनकी ऑनस्क्रीन बहन भूमिका चावला

    सुशांत की डेथ से उबर नहीं पाई हैं उनकी ऑनस्क्रीन बहन भूमिका चावला, शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

    सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को 20 दिन का समय हो गया है। लेकिन अब भी उनसे जुड़े लोग उन्हें भुला नहीं पाए हैं। किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि अब सुशांत इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें याद कर उनकी ऑनस्क्रीन बहन और एक्ट्रेस भूमिका चावला एक बार फिर भावुक हो गई। भूमिका ने फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उन्ही बहन का किरदार निभाया था। सुशांत के जाने के बाद भूमिका कईयों बार उन्हें याद कर पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने ऑनस्क्रीन भाई सुशांत को याद किया है।

    भूमिका ने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'लगभग 20 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। मैं उठती हूं और मेरे दिमाग में तुम्हारा खयाल आता है। अभी तक हैरान हूं कि ऐसा क्या था? एक ही फिल्म में मैंने तुम्हारे साथ स्क्रीन शेयर किया और तुम्हारे साथ एक जुड़ाव महसूस कर पाई। क्या वो डिप्रेशन था, कोई निजी बात थी। तब तुम्हें बात करनी चाहिए थी। अगर यह प्रोफेशन की बात थी तो मुझे ऐतराज है क्योंकि तुमने कई अच्छी फिल्में की हैं। हां मैं मानती हूं कि यहां पर सर्वाइव करना आसान नहीं है। मैं यहां इनसाइडर और आउटसाइडर की बात नहीं कर रही हूं। यह सही है कि 50 से ज्यादा फिल्में कर लेने के बाद भी मुझे इंडस्ट्री में किसी से कनेक्ट होने में मुश्किल होती थी लेकिन मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि मैं अभी भी काम कर रही हूं। शायद मैंने अपने काम को इस तरह चुना। मैंने खुद को समझाया और भगवान पर भरोसा रखा।'

    आगे भूमिका लिखती हैं ‘कई बार आप इंडस्ट्री में से किसी को कॉल या मैसेज करते हैं तो ज्यादातर लोग आपसे प्यार से बात करते हैं मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनसे अलग ही प्रतिक्रिया मिलती है और हम वैसा उम्मीद नहीं करते। दुनिया में हर तरह के लोग हैं। यही जीवन है बिना मेहनत और कोशिश के कुछ भी नहीं मिलता है। और अंत में अगर कोई और चीज है जिससे आप प्रोफेशनल रूप से निराश हैं और डिप्रेशन की ओर जा रहे हैं तो याद रखिए ये शहर हमें हमारे सपने देता है, नाम देता है। कभी कभी गुमनाम भी करता है। लाखों की आबादी में कुछ तन्हा करता है। अगर कोई और बात थी तो मैं चाहती हूं कि लोगों तक पहुंचे। सच सामने आए। सुशांत सिंह राजपूत, आप जहां कहीं भी हैं, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'भूमिका ने सुशांत के लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें आखिरी गुड बाय कहा।

    बता दें, 14 जून को सुशांत सिंह के सुसाइड की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। वो लम्बे समय से डिप्रेशन का शिकार थे। इलाज चल रहा था। लेकिन अब भी पुलिस जांच में लगी हैं कि ऐसा क्या था जिसकी वजह से सुशांत को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। फ़िलहाल 28 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस फॉरेंसिक जांच भी कर रही है।