रिया चक्रवर्ती ने ड्रग मामले में लिया मुकेश छाबड़ा का नाम, डायरेक्टर ने कहा होगी कानूनी कार्यवाई

    रिया के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा

    रिया चक्रवर्ती ने ड्रग मामले में लिया मुकेश छाबड़ा का नाम, डायरेक्टर ने कहा होगी कानूनी कार्यवाई

    सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी मानी जाने वाली रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स की लेन देन मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। रिया इस समय भायकुला जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच रिया ने बॉलीवुड से 25 ऐसे लोगों के नाम का भी खुलासा किया जो या तो ड्रग्स लेते हैं या ड्रग पार्टीज़ का हिस्सा बनते हैं। इस लिस्ट में रिया ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, फैशन डिज़ाइनर सिमोन खंबाटा और सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का नाम लिया था।  

    वहीं रिया द्वारा अपना नाम लिए जाने पर डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रिया पर कानूनी करने की बात कही है। उन्होंने एक पोर्टल से बात करते हुए कहा,- 'वह किसी का भी एकदम से नाम ले रही हैं। शायद उन्हें ऐसा लगता है कि इससे उन्हें केस में मदद मिलेगी लेकिन यह ठीक नहीं है। मेरा किसी भी तरह से ड्रग्स से कोई रिश्ता नहीं है। मैं तो सिगरेट और शराब तक नहीं पीता हूं तो हार्ड ड्रग्स लेने का सवाल ही कहां से आ गया?'


    आगे मुकेश छाबड़ा इसे रिया का बदला बता रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वह मुझसे बदला ले रही हैं क्योंकि मैंने उनके सपोर्ट में कुछ नहीं बोला और खामोश रहा। मैंने फैसला किया था कि इस मामले पर खामोश ही रहूंगा लेकिन अब रिया ने मेरा नाम लेकर ठीक नहीं किया और मुझे अपने बचाव में बोलना पड़ा।'

    रिया चक्रवर्ती ने ड्रग मामले में लिया मुकेश छाबड़ा का नाम, डायरेक्टर ने कहा होगी कानूनी कार्यवाई

    मुकेश छाबड़ा पोर्टल को बताया कि अब इस मामले को उनके वकील देख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर हम रिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अभी हम सही तरीके के कानूनी तरीकों पर विचार कर रहे हैं। लेकिन मैं रिया को सलाह देना चाहूंगा कि खुद से ध्यान हटाने के लिए ऐसे ही किसी का नाम न लें क्योंकि इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी। मैं दूसरों के लिए नहीं बोल सकता लेकिन मेरा नाम इसमें केवल बुरे इरादे से घसीटा गया है।' वहीं खबरें हैं कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो किओ तरफ से उन सभी लोगों को समन भेजा जायेगा जिनके नाम रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान के दौरान लिए हैं।