सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस: 9 महीने की जेल के बाद राहिला फर्नीचरवाला को ज़मानत, कोर्ट ने कहा ट्रैफिकिंग का सबूत नहीं!

    सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस: 9 महीने की जेल के बाद राहिला फर्नीचरवाला को ज़मानत

    सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस: 9 महीने की जेल के बाद राहिला फर्नीचरवाला को ज़मानत, कोर्ट ने कहा ट्रैफिकिंग का सबूत नहीं!

    सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद शुरू हुई गहन ड्रग जांच में सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 9 महीने पहले अरेस्ट किया था। इस हफ्ते एक स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने राहिला को ज़मानत दे दी और कहा कि केस में कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला है जिससे प्रथम दृष्टया, राहिला पर ड्रग्स की फाइनेंसिंग, ट्रैफिकिंग या अपराधियों को शरण देने का आरोप साबित होता हो। कोर्ट ने यह भी पॉइंट आउट किया कि उनके पास से कोई प्रतिबंधित पदार्थ बरामद नहीं हुआ है।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट ने टिप्पणी में कहा, “जांच ख़त्म हो चुकी है और चार्जशीत फाइल हो गई है। ऐसी परिस्थिति में, एक अनिश्चित काल के लिए आरोपी को सलाकों के पीछे रखकर कुछ भी हासिल नहीं होगा”। कोर्ट ने यह भी कहा कि जब इस मामले में, इससे अधिक गंभीर आरोपों का सामना कर रहे अभियुक्तों को ज़ानत पर रिहा कर दिया गया है तो फिर राहिला को भी ज़मानत का अधिकार है।

    बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा की मैनेजर रह चुकीं राहिला पर आरोप था कि उन्होंने एक ग्राम ‘एक्सटेसी’ खरीदी थी। इसके साथ उनपर यह भी आरोप लगाया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत केस में गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के साथ उनके कनेक्शंस हैं और इस मामले में गिरफ्तार किए गए अनुज केशवानी ने उनका नाम एजेंसी को बताया है।

    राहिला के वकील ने कोर्ट में कहा कि उन्हें केस में गलत तरीके से फंसाया गया है। उनके वकील ने यह भी कहा कि जांच में कोई भी सुबूत ऐसा नहीं सामने आया है जो केशवानी से राहिला को केशवानी या तथाकथित ड्रग डील से जोड़ता हो।