सुशांत सिंह राजपूत इन फिल्मों में आने वाले थे नजर, ये होगी उनकी आखिरी फिल्म

    सुशांत सिंह राजपूत इन फिल्मों में आने वाले थे नजर, ये होगी उनकी आखिरी फिल्म

    सुशांत सिंह राजपूत इन फिल्मों में आने वाले थे नजर, ये होगी उनकी आखिरी फिल्म

    सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया मे नहीं रहे। उन्होंने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में सुसाइड कर ली है। जबकि सुशांत सिंह राजपूत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रहे थे। उन्होंने टीवी की दुनिया में 'किस देश में है मेरा दिल' से शुरुआत की थी। लेकिन वो सीरीयल 'पवित्र रिश्ता' के मानव देशमुख बनकर घर घर में छाए।

    इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया। उनकी पहली फिल्म अभिषेक कपूर की 'काई पो चे' थी। फिल्म में सुशांत ने अपनी परफोर्मेंस से सबको इंप्रेस कर दिया था। इसके बाद तो उनका फिल्म सफर तेजी से आगे बढ़ने लगा था। वो फिल्म केदारनाथ, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, राबता, पीके, ड्राइव और छिछोरे जैसे फिल्मों में नजर आए।

    सुशांत सिंह राजपूत का ये सफर आगे भी जारी रहने वाले था। फैंस उन्हें एक से बढ़कर और फिल्मों में देखने वाले थे। लेकिन अब सबकी ये ख्वाइश अधूरी रह जाएगी। सुशांत इन फिल्मों में दिखाई देने वाले थे।

    दिल बेचारा

    सुशांत सिंह राजपूत इन फिल्मों में आने वाले थे नजर, ये होगी उनकी आखिरी फिल्म

    ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन अवर स्टार्स की हिंदी रीमेक है और हॉलीवुड में भी इसे इसी नाम की नोवल से बनाया गया था। दिल बेचारा को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में संजना संघी और सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आएंगे। रोमेंटिक ड्रामा ये फिल्म पहले 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। बाद में ये 8 मई के लिए पोस्ट कर दी गई थी। लेकिन कोरोना के कहर के चलते ये रिलीज नहीं हो पाई। अब ये सुशांत की आखिरी फिल्म होगी।

    चंदा मामा दूर के

    सुशांत सिंह राजपूत इन फिल्मों में आने वाले थे नजर, ये होगी उनकी आखिरी फिल्म

    सुशांत की ये पहली स्पेस इंडियन एडवेंचर फिल्म है, जिसे संजय पूरण सिंह चौहान और को-स्टार आर माधवन ने डायरेक्ट किया। लेकिन फिल्म बजट इशू के कारण बंद हो गई है लेकिन खबरें ये भी आई थीं कि एक्टर इस फिल्म से हट गए हैं।

    बताया गया था कि सुशांत एक बायोपिक सीरीज में भी नजर आने वाले थे जिसमें वो चाणक्य, रबिंद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम जैसी हस्तियों के किरदार में दिख सकते थे। वैसे सुशांत ने साल 2016 में आई बायोपिक एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम किया था और उनको धोनी का कैरेक्टर निभाते देख सबने उनकी खूब तारीफ की थी।