सुशांत के पिता के वकील ने इस वजह से पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट पर जताया शक

    सुशांत के पिता के वकील ने इस वजह से पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट पर जताया शक

    सुशांत के पिता के वकील ने इस वजह से पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट पर जताया शक

    सुशांत सिंह राजपूत के केस में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट पर शक जताया है, क्योंकि उसमें मौत का समय नहीं लिखा है। उन्होंने न्यूज एजेंसी से हुई बातचीत में कहा, ''जो पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट मैंने देखी उसमें टाइम नहीं था, जोकि बहुत जरूरी होता है। सुशांत को मारने के बाद लटकाया गया या उसकी लटकने से मौत हुई ये मौत के समय से साफ हो सकता था। मुंबई पुलिस और कूपर अस्तपाल को इन सवालों के जवाब देने होंगे। इस मामले में सच जानने के लिए सीबीआई एंक्वायरी की जरूरत है।''

    सिंह ने आरोप लगाया कि केस को राजनीति का रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस प्रोफेशनल फोर्स है। लेकिन वो तब अपना काम प्रोफेनशल तरीके से कर पाएगी जब मिनिस्टर्स उन्हें करने की इजाजत देंगे। ऐसे हाई प्रोफाइल केस में, राजनेता हस्तक्षेप करते हैं और पुलिस को अपनी ड्यूटी प्रोफेशनल तरीके से निभाने में बाधा पहुंचाते हैं।''

    रिया चक्रवर्ती के पैसे के ट्रांसफर मामले में वकील ने कहा, ''किसी ने ऐसे किसी व्यक्ति (चक्रवर्ती) के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर नहीं किए हैं। उन्होंने कैश या थर्ड पार्टी के जरिए ट्रांसजेक्शन किए। ये हो सकता है कि किसी ने चक्रवर्ती को पैसे भेजे हों।'' उन्होंने चक्रवर्ती के लिए ये भी कहा कि अगर उनकी फिल्में फ्लॉप थीं और उनको मॉडलिंग असाइनमेंट नहीं मिल रहे थो उनके अकाउंट में पैसे कहां से आए, अगर वो नहीं बताएंगी तो ईडी संपत्ति जब्त कर लेगा।

    अंकिता लोखंडे ने घर वालों को लौटाए पैसे
    वकील ने आगे अंकिता लोखंडे पर कहा, ''मैंने राजपूत के परिवार से बातचीत की थी और उन्होंने मुझे बताया कि सुशांत और अंकिता ने दो अलग फ्लैट लिए थे और दोनों ने 50 प्रतिशत ईएमआई देने का फैसला भी किया था। बाद में दोनों फ्लैट मर्ज कर दिए गए। ब्रेकअप के बाद, सुशांत वहां नहीं रह रहे थे लेकिन फ्लैट तब भी था। लोखंडे अब परिवार को पैसे लौटा रही हैं। ईडी को उनके अकाउंट में तलाश करने के लिए कुछ भी नहीं है।''