सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म अनाउंस करने वालों के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे उनके पिता, मांगा 2 करोड़ हर्जाना!

    सुशांत पर फिल्म अनाउंस करने वालों के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे उनके पिता

    सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म अनाउंस करने वालों के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे उनके पिता, मांगा 2 करोड़ हर्जाना!

    बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड यंग एक्टर्स में गिने जा रहे सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत जून 2020 में हुई थी। उनका जाना पूरी फिल्म इंडस्ट्री, उनके फैंस और परिवार के लिए एक बहुत बड़ा झटका था। ये मामला बढ़ता चला गया और एक समय ऐसा आया जब कई अलग-अलग सरकारी एजेंसियां सुशांत की मौत के मामले में जांच कर रही थीं। इतना चर्चित और विवादित मामला होने की वजह से, बहुत सारे फिल्ममेकर्स ने सुशांत की कहानी में दिलचस्पी दिखाई और उनके जीवन-मौत को लेकर फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट कर डाली।

    अब सुशांत के पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपने बेटे का नाम या पहचान को फिल्मों में इस्तेमाल करने को रोकने के लिए एक याचिका डाली है। कोर्ट ने सुशांत के जीवन पर फिल्म अनाउंस करने वाले फिल्ममेकर्स को जवाब देने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने मामले से जुड़े सभी फिल्ममेकर्स को नोटिस भेजा है और सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की याचिका पर जवाब देने के लिए 24 मई तक का समय दिया है। सिंह ने याचिका में अपनी ‘प्रतिष्ठा की हानि, मानसिक आघात और हैरेसमेंट’ के लिए इन फिल्म मेकर्स से 2 करोड़ के हरजाने की भी मांग की है। याचिका में सुशांत पर अनाउंस की गई कुछ फिल्मों के नाम भी दिए गए हैं- न्याय: द जस्टिस, सुसाइड ऑर मर्डर: अ स्टार इज़ लॉस्ट, शशांक और एक अनाम क्राउड फंडेड फिल्म।