सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- रिया नहीं करतीं परिवार से अलग, तो बच सकती थी जान!

    सुशांत के पिता का सुप्रीम कोर्ट में रिया पर आरोप

    सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- रिया नहीं करतीं परिवार से अलग, तो बच सकती थी जान!

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में, सुप्रीम कोर्ट एक्टर रिया चक्रबर्ती की पिटीशन में सुनवाई पूरी कर चुका है और अब फैसले का इंतज़ार किया जा रहा है। रिया ने अपनी पिटीशन में, पटना में सुशांत के परिवार द्वारा फ़ाइल किए गए केस के मुंबई ट्रांसफर किए जाने की अपील की है। रिया की पिटीशन के जवाब में सुशांत के पिता केके सिंह ने 4 पेज का एक और डोक्यूमेंट कोर्ट में जमा कराया है जिसमें उन्होने इस केस में पटना पुलिस का ज्यूरिस्डिक्शन वैलिड बताया है। इन कागजात में यह भी कहा गया है कि अगर रिया ने सुशांत को उनके परिवार से काटने की कोशिश नहीं की होती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।

    रिपब्लिक टीवी द्वारा शेयर डॉक्यूमेंट की डिटेल्स के मुताबिक, सुशांत के पिता ने अपने जवाब में कहा है, ‘पटना पुलिस के पास साफ तौर पर FIR दर्ज करने का ज्यूरीस्डिक्शन है क्योंकि इस घटना के असर का एक असर पटना में भी हुआ क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के जीवित रहते आरोपी व्यक्तियों ने उनके पिता की फोन पर उनसे बात करने की कोशिशों में बाधा पहुंचाकर, उनसे बात नहीं करने दी, जिससे उनके बेटे की जान बच सकती थी और इस अपराध का नतीजा शिकायतकर्ता द्वारा पटना में भुगता गया, क्योंकि वो उनका एकमात्र बेटा था जो उनकी चिता को अग्नि देने वाला था और आरोपी व्यक्तियों के कृत्यों के कारण उनसे उनका ये बेटा छिन गया।’ इसके साथ ही सुशांत के परिवार ने मुंबई पुलिस की जांच में अपना अविश्वास भी जताया है और सवाल उठाया है कि उन्होने कोई एफ़आईआर क्यों नहीं दर्ज की।

    मीडिया से बात करते हुए सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस को जांच में सीबीआई की मदद करनी चाहिए। उन्होने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मुंबई पुलिस बहुत प्रोफेशनल फोर्स है। लेकिन किसी कारण से, इस केस में, मुंबई पुलिस पूरी तरह गलत दिशा में गई है। इसलिए परिवार को पटना पुलिस के पास जाना पड़ा।’

    7