सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' देखने वाली जनता का कुछ ऐसा है रिव्यू!

    'छिछोरे' देखने वाली जनता का कुछ ऐसा है रिव्यू!

    सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' देखने वाली जनता का कुछ ऐसा है रिव्यू!

    सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘छिछोरे’ का ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि ये बस एक कॉलेज ड्रामा है जैसा हम कई फिल्मों में देख चुके हैं। लेकिन फिर भी इस फिल्म की कहानी में आपको कुछ ऐसा ज़रूर फील होगा जो बोलेगा कि यार चलो हॉल में जा के देखते हैं। आजकल सोशल ड्रामा एयर बायोपिक इतनी ज्यादा आ रही हैं कि एक अच्छा कॉलेज ड्रामा ही देखने को मिल जाए वही बहुत है। लेकिन ‘छिछोरे’ इससे थोडा ज्यादा ही देने का वादा कर रही है।

    इसके साथ ही एक बात और है, ‘छिछोरे’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं जिन्होंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ बनाई थी। इसलिए इस फिल्म की कहानी से उम्मीदें थोड़ी ज्यादा हो जाती हैं। तो वो दिन आ चुका है जब ‘छिछोरे’ रिलीज़ के लिए तैयार है और उससे पहले मुंबई में चुनिन्दा लोगों को ये फिल्म दिखाई जा चुकी है।

    आइए आपको बताते हैं कि ‘छिछोरे’ के शुरूआती रिव्यू क्या कहते हैं: 

    ‘छिछोरे ७ दोस्तों की कहानी है जो कॉलेज से लेकर बुढापे तक साथ रहते हैं और वो किस तरह अपने दो दोस्तों को उनके बेटे को बचाने में मदद करते हैं, यही फिल्म की कहानी का खाका है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा के साथ-साथ प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे और सहर्ष शुक्ला भी काम क्र रहे हैं।