'सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे आत्महत्या से रोका, करियर बनाने में की मदद'- कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर!

    'सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे आत्महत्या से रोका'-गणेश हिवारकर

    'सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे आत्महत्या से रोका, करियर बनाने में की मदद'- कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर!

    कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर ने बताया है की उनके दोस्त, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने न सिर्फ उन्हें आत्महत्या करने से रोका था बल्कि मुंबई में उनका करियर बनाने में बहुत मदद की थी। गणेश ने बताया कि सुशांत ने उस समय खुद एक स्ट्रगलिंग एक्टर-डांसर होने के बावजूद, उन्हें इमोशनल, मॉरल और फाइनेंशियल मदद की थी।

    आईएएनएस से बात करते हुए गणेश ने बताया, ‘ये 2007 की बात है। मेरी डांस क्लास के लिए ब्रोशर बनाना सुशांत का आइडिया था। मुझे उस समय इन सब चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैं नॉर्मली अपनी क्लास 5 या 6 बच्चों के साथ चलाता था। सुशांत शियामक डावर के साथ जुड़ा हुआ था और उसने कहा कि ये तरीका नहीं है। वो शियामक का ब्रोशर और कैलेंडर लेकर आया और मुझे दिखाया, और कहा कि ऐसे ब्रांडिंग होती है’।

    गणेश ने बताया कि सुशांत ने न सिर्फ उन्हें ब्रोशर दिखाया, बल्कि उनके लिए रात भर कंप्यूटर पर बैठकर ब्रोशर बनाया भी। इतना ही नहीं। सुशांत ने खुद उस ब्रोशर पर फोटोज के लिए पोज भी किया और उसका पूरा खर्चा भी खुद उठाया। सुशांत ने उन्हें लोगों से मिलवाया और अनुपम खेर की एक्टिंग एकेडमी में उन्हें डांस टीचर लगवाने में भी हेल्प की।

    सुशांत के केस में चल रही जांच को लेकर गणेश ने बताया, ‘मैं जानता हूँ कि लोग बेसब्र हो रहे हैं और वो चाहते हैं कि एजेंसीज जल्दी से सोल्युशन लेकर आ जाएँ, लेकिन माईं समझता हूँ कि ये सब जल्दी में नहीं हो सकता। ये कोई छोटी बात नहीं है। इसीलिए वो समय ले रहे हैं। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि सच अबहर आएगा’।