सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में संजय लीला भंसली से पूछताछ करेगी पुलिस!

    सुशांत की आत्महत्या के मामले में भंसाली को समन

    सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में संजय लीला भंसली से पूछताछ करेगी पुलिस!

    सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले जांच कर रही मुंबई पुलिस ने अबतक लगभग 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और आगे भी कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इस मामले में लेटेस्ट जानकारी ये आ रही है कि सुशांत के मामले में पुलिस ने ‘पद्मावत’ और ‘राम लीला’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को सामान भेजा है। आपको बता दें कि सुशांत की आत्महत्या के मामले ने पुलिस ने अबतक जिन लोगों के बयान दर्ज किए हैं, उनमें यश राज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शामिल हैं।

    रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सुशांत से कोई सीधा कनेक्शन न रखने वाले डायरेक्टर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी मुंबई पुलिस बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में इस मामले में पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की को-स्टार संजना संघी को बुलाया था। संजना के बयान से बहुत सारी बातें सामने आई हैं, मसलन, 2018 में किसी ने ये अफवाह फैला दी थी कि सुशांत ने संजना को गलत तरीके से छुआ। उस वक़्त संजना यूएस में थीं और वापिस आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को एक्सप्लेन भी किया था कि ऐसा कुछ नहीं था।

    संजना ने अपने बयान में कहा है कि सुशांत ने उनसे कहा था कि उन्हें डिसक्रेडिट करने के लिए इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं और वो तभी से डिप्रेशन में थे। अब तो लोगों को इस मामले में पुलिस की जांच पूरी होने का इंतज़ार है।