सुशांत बनाना चाहते थे सौरव गांगुली पर फिल्म; 12 आइकॉनिक हस्तियों पर प्लान किया था वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट!

    सुशांत बनाना चाहते थे सौरव गांगुली पर फिल्म

    सुशांत बनाना चाहते थे सौरव गांगुली पर फिल्म; 12 आइकॉनिक हस्तियों पर प्लान किया था वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट!

    सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद से हर रोज़ हैरानी भरे नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सुशांत क्या करना चाहते थे, क्या कर रहे थे और किन चीजों के लिए प्लान कर रहे थे... ये सब इस समय एक-एक कर के सामने आ रहा है और इसके सामने आने के बाद लोग उन्हें और भी ज़्यादा मिस कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत की एक कंपनी में पार्टनर, वरुण माथुर की पूछताछ के दौरान सुशांत से जुड़ी कुछ और बहुत दिलचस्प बातें सामने आई हैं। वरुण ने ईडी को अपने बयान में बताया है कि सुशांत सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करना चाहते थे। इस प्रोजेक को लेकर एक मीटिंग भी हुई थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी थी।

    सुशांत इस फिल्म में खुद सौरव गांगुली का किरदार निभाना चाहते थे। वरुण ने एक और बहुत इंटरेस्टिंग खुलासा किया है कि सुशांत एक वर्चुअल रियलिटी फिल्म पर काम करना चाहते थे जो भारत के 12 महत्वपूर्ण आइकॉनिक व्यक्तियों पर आधारित होती। सुशांत के इस प्रोजेक्ट में स्वानी विवेकानंद, मदर टेरेसा, रबीन्द्रनाथ टैगोर, महात्मा गांधी और कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियाँ शामिल होतीं। वरुण ने ईडी को दिए बयान में बताया कि वो इस कंपनी को बंद करना चाहते थे क्योंकि सुशांत अपनी फिल्मों वगैरह के काम में ज़्यादा व्यस्त रहते थे। उन्होने इसके एलआईएस कागजात तैयार कर के सुशांत की वकील प्रियंका खिमानी को भेजे थे, लेकिन देरी होती चली गई और कंपनी बंद नहीं हो पाई।