सुशांत को नवंबर 2019 में हिंदुजा हॉस्पिटल में करवाया गया था भर्ती, जताई थी घर जाने की इच्छा!

    सुशांत को नवंबर 2019 में जताई थी घर जाने की इच्छा

    सुशांत को नवंबर 2019 में हिंदुजा हॉस्पिटल में करवाया गया था भर्ती, जताई थी घर जाने की इच्छा!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के तीन महीने बाद भी, उनकी मौत के पीछे के कारणों के बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है। मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बाद उनके केस की जांच अब सीबीआई के हाथ में है और इस मामले में तेज़ी से नई- नई बातें सामने आ रही हैं। अब मुंबई पुलिस के पास दर्ज सुशांत का ट्रीटमेंट कर रहे, सायकायट्रिस्ट्स में से एक का बयान सामने आया है और उन्होने बताया है कि 27 नवंबर को श्रुति मोदी के ये कहने पर कि उन्हें ट्रीटमेंट की सख्त ज़रूरत है, सुशांत मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में छपे इस बयान में, सायकायट्रिस्ट ने मुंबई पुलिस को बताया, ‘उस समय, उन्होने मुझे बताया कि उन्हें नींद नहीं आती, भूख नहीं लगती, उन्हें लाइफ में अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता, उन्हें अब जीने का मन नहीं करता और उन्हें हमेशा डर लगता रहता है। इस बात पर मैंने शुरुआती तौर पर ये नतीजा निकाला कि सुशांत डिप्रेशन और एंग्ज़ायटी से जूझ रहे हैं। उन्होने मुझा बताया कि उन्हें कोई 10 दिन से ऐसा महसूस हो रहा है।’

    डॉक्टर ने अपने बयान में कहा कि सुशांत की हालत की गंभीरता और उनके लक्षण देखते हुए लग रहा था कि वो काफी लंबे समय से इससे जूझ रहे हैं। डॉक्टर ने अपने बयान में कहा है कि, जब उन्होने सुशांत से पूछा कि क्या उन्हें आत्मघाती विचार आते हैं, तो उन्होने इनकार किया। नवंबर 30 को सुशांत ने घर जाने की बहुत तेज़ इच्छा ज़ाहिर की और वादा किया कि वो घर जाकर भी दवाइयाँ लेते रहेंगे। बयान में डॉक्टर ने दर्ज करवाया है कि जब सुशांत को डिस्चार्ज किया गया तो रिया उनके साथ थीं।