सुशांत सिंह राजपूत के 5 परिवार सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत; एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे घर

    सुशांत सिंह राजपूत के 5 परिवार सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत

    सुशांत सिंह राजपूत के 5 परिवार सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत; एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे घर

    पिछले साल इस संसार को अलविदा कह चुके सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मंगलवर सुबह एक भयानक सड़क हादसे में उनके परिवार के कम से कम 5 सदस्यों की मौत हो गई है। जिस गाड़ी में वे सफ़र कर रहे थे उसकी टक्कर नेशनल हाईवे नंबर 333 पर, बिहार के लखीसराय में एक ट्रक से हो गई।

    सुशांत के परिवार के सदस्य पटना में गीता देवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। गीता देवी, सुशांत के जीजा ओपी सिंह की बहन थीं, जो कि हरियाणा पुलिस में सीनियर ऑफिसर हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लखीसराय के पुलिस एसपी ने, हलसी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पिपरा क्षेत्र में, अपग्रेडेड मिडल स्कूल के सामने हुई इस दुर्घटना को कन्फर्म किया है।

    उन्होंने कहा, “ये एक ट्रक और सूमो (एसयूवी) के बीच भयंकर टक्कर थी, जिसमें 10 लोग पटना से वापिस लौट रहे थे”। उन्होंने आगे बताया, “सुनो के ड्राईवर समेत 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 4 घायलों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुँचाया गया”। घायलों में से दो- बालमुकुन्द सिंह और दिल खुश सिंह को बेहतर सुविधा के साथ इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।

    जबकि बाकी दो- बाल्मीकि सिंह और टोनू सिंह को लखीसराय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना में मरे गए लोगों के शरीर पोस्ट-मोर्टेम के लिए लखीसराय हॉस्पिटल भेज दी गए हैं। मृत लोगों की पहचान लालजीत सिंह (ओपी सिंह के भाई), उनके दो बेटे- अमित शेखर उर्फ़ नेमानी सिंह और रामचंद्र के रूप में हुई है।

    बाकियों के नाम- बेबी देवी, अनीता देवी और ड्राईवर की पहचान प्रीतम कुमार बताई गई है। पुलिस ने बताया कि वे पटना में अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद, वापिस अपने गांव भंडार, जमुई लौट रहे थे।