सुशांत सिंह राजपूत के जीजा लॉन्च करेंगे बॉलीवुड में नेपोटिस्म रेट करने वाला ऐप

    सुशांत सिंह राजपूत के जीजा लॉन्च करेंगे बॉलीवुड में नेपोटिस्म रेट करने वाला ऐप

    सुशांत सिंह राजपूत के जीजा लॉन्च करेंगे बॉलीवुड में नेपोटिस्म रेट करने वाला ऐप

    सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद इंडी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिस्म, इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर सोनम कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर एकता कपूर, करण जौहर को नेपोटिस्म को बढ़ावा देने के लिए खूब ट्रोल किया गया। अब इसी मुद्दे पर सुशांत के बहन श्वेता कीर्ति के पति विशाल कीर्ति ने एक नया कदम उठाया है।

    सुशांत के जीजा विशाल ने हाल में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐप नेपोमीटर का एलान किया है। एक ऐप का मुख्य मकसद बॉलीवुड फिल्मों को नेपोटिस्म और इंडिपेंडेंट रूप से रेटिंग करना होगा।

    बता दें, सुशांत के सुसाइड मामले में पुलिस अभी तक 28 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। और अब भी जांच जारी है। पुलिस जांच में बताया गया था कि सुशांत पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था। फ़िलहाल पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि सुशांत किन कारणों से डिप्रेशन में थे। उनके फ़िल्मी कॉन्ट्रैक्ट भी खंगाले जा रहे हैं।