सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का स्टेटमेंट: पटना वाले घर को बनाया जाएगा मेमोरियल, संजोई जाएंगी यादें!

    सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का स्टेटमेंट

    सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का स्टेटमेंट: पटना वाले घर को बनाया जाएगा मेमोरियल, संजोई जाएंगी यादें!

    आज 13 दिन पूरे हो चुके हैं जब सुशांत सिंह राजपूत अपनी ज़िन्दगी ख़त्म कर के अपने परिवार, दोस्तों और हम सभी फैन्स को छोड़कर इस दुनिया से कहीं दूर चले गए थे। आज सुशांत के परिवार ने, उनक फैन्स और फॉलोअर्स के लिए एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में परिवार ने अपने फेवरेट ‘गुलशन’ को विदाई दी। स्टेटमेंट में कहा गया है कि सुशांत के राजीव नगर, पटना वाले बचपन के घर को उनकी याद में एक मोमोरियल बनाया जाएगा, जहाँ उनकी निजी यादें फैन्स और चाहने वालों के लिए संजो कर रखी जाएंगी। इस स्टेटमेंट की शुरुआत ‘गुडबाय सुशांत’ से होती है।

    सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का स्टेटमेंट: पटना वाले घर को बनाया जाएगा मेमोरियल, संजोई जाएंगी यादें!

    आगे स्टेटमेंट में सुशांत के परिवार के हवाले से कहा गया है, ‘दुनिया के सुशांत सिंह राजपूत हमारे लिए बस गुलशन थे। वो बहुत आज़ाद ख्याल थे, बातूनी थे और बहुत ज्यादा ब्राइट थे। उन्हें हर चीज़ के बारे में बहुत जिज्ञासा थी। वो बिना बंदिशों के सपने देखते थे, और शेर दिल बनकर उन सपनों का पीछा करते थे। वो हमारे परिवार का गर्व और प्रेरणा थे। उनका टेलेस्कोप उनकी सबसे कीमती चीज़ था, जिससे वो बहुत प्यार से तारे देखा करते थे। हम अभी भी ये स्वीकार नहीं कर पा रहे कि अब हमें उनकी चंचल हंसी नहीं सुनाई देगी। कि हम उनकी आंखों की चमक दोबारा नहीं देख पाएंगे। कि हम साइंस पर उनकी अंतहीन बातें दोबारा नहीं सुन पाएंगे।’

    इस स्टेटमेंट में ये भी कहा गया कि अब सुशांत के इन्स्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को लिगेसी अकाउंट की तरह चलाया जाएगा।