‘सुशांत से आर्यन खान के बीच 90 और केस लोगों को नहीं दिखे’- बॉलीवुड को टार्गेट करने पर NCB के समीर वानखेड़े का जवाब

    बॉलीवुड को टार्गेट करने पर NCB के समीर वानखेड़े का जवाब

    ‘सुशांत से आर्यन खान के बीच 90 और केस लोगों को नहीं दिखे’- बॉलीवुड को टार्गेट करने पर NCB के समीर वानखेड़े का जवाब

    पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के विवादास्पद केस के बाद से, रविवार को शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी तक, सेलेब्रिटीज और NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) का आमना-सामना काफी बार हो चुका है। हाल ही में आर्यन की गिरफ़्तारी पर कुछ लोगों ने फिर से यह कहा कि NCB बॉलीवुड को जान-बूझकर निशाना बना रही है।

    NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस आरोप पर जवाब देते हुए पिछले दो साल के अपनी कई बड़ी अचीवमेंट गिना डालीं और बोले कि इतना सब होने के बावजूद मीडिया तब ही खबर चलाता है जब अरेस्ट हुआ व्यक्ति सेलेब्रिटी होता है।

    एक जाने माने अख़बार से बात करते हुए समीर ने कहा, “केस नंबर 16 (सुशांत सिंह राजपूत मामले को दिया गया ऑफिशियल केस नंबर) के बाद आज अपराध नंबर 105 था। आप समझ रहे हैं उल्लंघन का हाल कितना भयानक है? ड्रग के संकट को ख़त्म करने के लिए हम जो बाकी केस सुलझाते हैं लोग उनके बारे में क्यों बात नहीं करते? ‘अनग्लैमरस’ और रेगुलर केसेज़ की रिपोर्टिंग में किसी को दिलचस्पी नहीं है”।

    समीर ने बताया कि इस बीच NCB ने ड्रग नेटवर्क चला रही 12 गैंग्स का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने आगे कहा, “अगर NCB की मुंबई जोनल यूनिट ने 5 केस सुलझाए होते और उनमें से 4 सेलेब्रिटी होते, तब मैं ये दलील मान लेता कि हम सर ग्लैमर को टारगेट कर रहे हैं और लाइमलाइट बटोरना चाहते हैं”।