इन बड़े विवादों में फंस चुकी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर !

    इन बड़े विवादों में फंस चुकी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर !

    स्वरा भास्कर को इस समय बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज़ में से एक माना जाता है। हाल ही में स्वरा की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज़ हुई है और इस फिल्म में स्वरा की एक्टिंग को लोग पसंद कर रहे हैं। अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में स्वरा ने ऐसे किरदार निभाए हैं, जो नॉर्मल फ़िल्मी हिरोइनों के किरदार से काफी अलग थे। फिल्म ‘रांझणा’ में उन्होंने ‘बिंदिया’ का जो किरदार निभाया, उसे हिंदी फिल्मों के सबसे शानदार किरदारों में से एक कहा जाता है। लेकिन स्वरा पिछले कुछ सालों में अपनी एक्टिंग से ज़्यादा, विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में रही हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अपनी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी को खुलकर ज़ाहिर करती रही हैं। इस वजह से भी वो कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं।

    आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से जुड़े विवाद-

    1. वीरे दी वेडिंग

    मास्टरबेशन सीन हाल ही में रिलीज़ हुई स्वरा की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में जहां एक तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ़ हो रही है, वहीँ दूसरी तरफ फिल्म के एक सीन के लिए सोशल मीडिया पर स्वरा को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। ‘वीरे दी वेडिंग’ के एक सीन में स्वरा मास्टरबेशन करती दिख रही हैं। हिंदी फिल्मों में ये पहला ऐसा बोल्ड सीन है। इस सीन को लेकर बहुत सारे लोगों ने स्वरा से अपनी नाराजगी जताई है।

    2. पद्मावत विवाद

    संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ढेर सारे विवादों के बाद जब रिलीज़ हुई तो इसे बहुत अच्छा ज़बरदस्त रिसपॉन्स मिला। स्वरा भास्कर ने भी यह फिल्म देखी और उन्हें इतना ख़राब लग गया कि उन्होंने ‘पद्मावत’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को एक ओपन लैटर लिख डाला। इस ओपन लैटर में उन्होंने लिखा कि ‘पद्मावत’ देखकर उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वो लड़की नहीं सिर्फ एक वेजाइना हैं। इस बात पर ट्विटर की जनता स्वरा से नाराज़ हो गई और उनकी खूब खिंचाई करने लगी।

    3. कठुआ पर ट्वीट 

    पूरे देश को हिला कर रख देने वाले जम्मू-कश्मीर के ‘कठुआ रेप काण्ड’ के समय स्वरा ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने एक प्लेकार्ड पकड़ा हुआ था। इस प्लेकार्ड पर स्वरा ने इस काण्ड का विरोध करते हुए एक मेसेज लिखा था जिसमें एक लाइन यह थी कि ‘मैं हिंदुस्तान हूं। देवी-स्थान पर 8 साल की बच्ची का रेप होने की वजह से मुझे शर्म आती है।’ एक धर्म को इस तरह अपमानित करने की वजह से बहुत सारे लोग स्वरा से खफा हो गए और इस मामले ने बहुत तूल पकड़ लिया।

    4. पाकिस्तान पर विवादास्पद बयान 

    हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने कहा कि पाकिस्तान एक ‘फेल्ड स्टेट’ है। इस बयान के बाद बहुत सारे पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज ने स्वरा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए हैं और उन्हें याद दिलाया कि 2015 में उन्होंने एक बयान में कहा था कि वो जितने भी देशों में गई हैं, उसमें से उन्हें पाकिस्तान बहुत पसंद आया।

    5. लड़कियों की स्टॉकिंग का बचाव 

    स्वरा की फिल्म ‘रांझणा’ में कहानी के हिस्से के तौर पर प्यार में पड़ा हीरो, हीरोइन का खूब पीछा करता है और तंग भी करता है। सोशल मीडिया पर फेमिनिज्म के सपोर्ट में रहीं स्वरा को लोगों ने जब इस बारे में टोंकना शुरू किया तो उन्होंने कहा, ‘उनकी फिल्म उस प्यार को सेलिब्रेट करती है, जिसमें कुछ भी गलत नहीं होता।’ इस बयान के बाद लोगों ने स्वरा को दिखावटी कहा था।