स्वरा, रवीना, सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स ने बुजुर्ग दंपत्ति के यहाँ खाने के लिए की अपील; ट्रेंड हुआ 'बाबा का ढाबा'!

    स्वरा, रवीना, सुनील शेट्टी ने 'बाबा का ढाबा' के लिए चलाया कैम्पेन

    स्वरा, रवीना, सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स ने बुजुर्ग दंपत्ति के यहाँ खाने के लिए की अपील; ट्रेंड हुआ 'बाबा का ढाबा'!

    सेलेब्रिटीज का सोशल मीडिया पावर कितना असरदार है ये हमने कई मौकों पर देखा है और बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर करंट मुद्दों पर अपनी राय ज़ाहिर ज्कर के और लोगों को उनसे रूबरू करवाते रहते हैं। लेकिन इस बार सेलेब्रिटीज का सोशल मीडिया पावर एक बहुत भले काम मेन लग रहा है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वहाँ चल रही चकल्लस को दिल से फॉलो करते हैं, तो आपने इन दिनों दिल्ली के मालवीय नगर में खाने का ढाबा चलाने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो ज़रूर देखा होगा।

    ‘बाबा का ढाबा’ नाम से खाने का एक ठईया चलाने वाले ये दंपत्ति वीडियो में रोते हुए नज़र आ रहे हैं और इनके आंसुओं की वजह है, ढाबे पर कस्टमर्स का न आना। इस वीडियो के वायरल होते ही बॉलीवुड सेलेब्स की इसपर नज़र गई और उन्होने इनकी मदद के लिए कैम्पेन चलाना शुरू कर दिया। ये कैम्पेन इस समय इतना ज़ोर पकड़ चुका है कि ट्विटर पर ‘बाबा का ढाबा’ (#BABAKADHABA) टॉप ट्रेंड में शामिल हो चुका है।

    स्वरा, रवीना, सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स ने बुजुर्ग दंपत्ति के यहाँ खाने के लिए की अपील; ट्रेंड हुआ 'बाबा का ढाबा'!

    सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन जैसे कई सेलेब्स ने इस वीडियो को शेयर किया और लोगों से ‘बाबा का ढाबा’ पर खाना खाने की अपील की। दिल्ली से ही आने वाली स्वारा ने ‘बाबा का ढाबा’ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!’

    वहीं रवीना टंडन ने इनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जो भी यहाँ खाना खाएगा और मुझे फोटो भेजेगा, मैं उसकी तस्वीर के साथ एक खूबसूरत मैसेज शेयर करूंगी।’