स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के इंटरव्यू पर कहा- 1947 में भारत को आज़ादी भी इन्होने ही दिलवाई थी!

    कंगना रनौत के इंटरव्यू पर स्वरा भास्कर का जवाब

    स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के इंटरव्यू पर कहा- 1947 में भारत को आज़ादी भी इन्होने ही दिलवाई थी!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर कंगना रनौत इ जो आवाज़ उठाई है वो अब एक विवाद में बदल गई है। एक चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कंगना ने सुशांत के बारे में बात करते हुए, फिल्म इंडस्ट्री की अपनी साथी एक्ट्रेसेज़ पर ही अटैक कर दिया। एक और इंटरव्यू में कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा का नाम लेते हुए कहा कि वो इनकी मजबूरी समझती हैं, आखिर इन्हें भी घर के बिल पे करने पड़ते हैं। कंगना के बयानों पर अब जहाँ इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग एकसाथ खड़े हो रहे हैं, वहीं स्वरा भास्कर ने कंगना के चैनल वाले इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया जिसमें कंगना उन्हें और तापसी को ‘चापलूस’ कह रही हैं।

    कंगना ने इस वीडियो में ये भी कहा कि ये एक्ट्रेसेज़ जिस फेमिनिज्म की बात करती हैं, वो इंडस्ट्री में उनका शुरू किया हुआ है। वीडियो शेयर करते हुए स्वरा ने तंज करते हुए लिखा, ‘1955 में ‘पाथेर पांचाली’ के साथ कंगना जी ने parallel cinema चलाया, 2013 में क्वीन फ़िल्म के साथ फ़ेमिनिज़म शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आज़ादी दिलवायी थी। -कहत एक अज्ञात चापलूस ज़रूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उँगलियाँ चाटते हुए।’

    कंगना के इस इंटरव्यू के बाद से ही तापसी, स्वरा और कई एक्टर्स कंगना के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रहे हैं, और ये बवाल बढ़ता ही जा रहा है। अब ये देखना होगा कि ये ऊंट किस करवट जाकर बैठता है।