फिल्म 'सांड की आंख' राजस्थान में हुई टैक्स फ्री, क्या यूपी का होगा अगला नंबर?

    फिल्म 'सांड की आंख' राजस्थान में हुई टैक्स फ्री, क्या यूपी का होगा अगला नंबर?

    फिल्म 'सांड की आंख' राजस्थान में हुई टैक्स फ्री, क्या यूपी का होगा अगला नंबर?

    भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सांड की आंख अभी रिलीज भी नही हुई लेकिन इसके लिए अभी से अच्छी खबरें आनी शुरू हो गई हैं। ये फिल्म राजस्थान में टैक्स फ्री कर दी गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा है, "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों पर महिला सशक्तिकरण और खेल पर आधारित फिल्म 'सांड की आंख' की स्क्रीनिंग से एसजीएसटी को छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"

    फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ''आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सर। इस कदम से हमारे उत्साह और साहस में बढ़ोतरी हुई है, जो हमें सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी। इस यात्रा में आपका यह समर्थन बहुत अहमियत रखता है।''

    फिल्म सांड की आंख दो ऐसी महिलाओं की कहानी पर आधारित है जिन्होंने बुढ़ापे में शूटिंग करना शुरू किया और कई अवार्ड्स जीते। चंद्रो और प्रकाशी नाम की ये महिलाएं शूटर दादी के नाम से फेमस हैं और तापसी और भूमि इन्हीं दोनों का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को तुषार हीरानंनदानी ने डायरेक्ट और अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है।

    वैसे अब उम्मीद है कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री होगी क्योंकि दोनों शूटर दादियो उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं।