तापसी पन्नू 'बदला' में ज्यादा सीन होने के बावजूद अमिताभ बच्चन की फिल्म कहे जाने पर भड़कीं

    तापसी 'बदला' में ज्यादा सीन होने के बावजूद अमिताभ की फिल्म कहने पर भड़कीं

    तापसी पन्नू 'बदला' में ज्यादा सीन होने के बावजूद अमिताभ बच्चन की फिल्म कहे जाने पर भड़कीं

    तापसी पन्नू बॉलीवुड में अपनी बेबाक राय के लिए हमेशा जानी जाती है। हाल ही में उनको ये बाद बिलकुल अच्छी नहीं लगी कि बदला फिल्म को अमिताभ बच्चन की फिल्म कहा जाता है, जबकि उनके फिल्म में ज्यादा सीन थे।

    नेहा धूपिया के चैट शो में तापसी ने कहा, ''जब मैं 'बदला' जैसी फिल्में करती हूं, मुझे कहना पड़ेगा कि मेरे वर्किंग डेज या सीन मिस्टर बच्चन से ज्यादा थे। वो फिल्म के हीरो थे और मैं विलेन। लेकिन इस विलेन की फिल्म में हीरो से ज्यादा प्रेजेंस थी। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो ये अमिताभ बच्चन की फिल्म कहलाई। हां, जब मैंने अपनी आवाज उठाई और कहा कि मैंने अगर ज्यादा नहीं किया है तो बराबर तो किया ही है तब लोगों ने मुझे पहचानना शुरू किया और तब मेरे बारे में बात हुई क्योंकि ये मेल डॉमिनेटेड इंडस्ट्री है, उनको ये महसूस नहीं हुआ कि मैं वाकई में इतना काम कर सकती हूं। ये सर की फिल्म कहलाई। ये फीमेल फिल्म नहीं कहलाई जबकि ये फैक्ट है कि मेरे सीन ज्यादा थे। ये अमिताभ बच्चन फिल्म कहलाई और क्रेडिट उधर ही गया।''

    तापसी ने फिल्मों में मेल और फीमेल एक्टर की फीस को लेकर भी बात की और बताया कि हां ये चीज उन्हें परेशान करती है। उन्होंने कहा, ''जब मुझे अपने हीरो के मुकाबले 5% या 10% मिलता है तो इससे मुझे बुरा लगता है। ये रूल्स ठीक नहीं है न सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में शायद बाकी इंडस्ट्री में भी। क्योंकि हम यहां पर हैं तो हम ये ज्यादा देख रहे हैं। लेकिन रूल्स हर जगह अलग हैं। जब लैंगिक समानता की बात हो रही है तो रूल्स भी समान होने चाहिए। मैं उनसे ऊपर जाने की बात नहीं कर रही सिर्फ बराबरी की।''

    तापसी की फिल्मों की बात करें तो वह हाली ही में फिल्म सांड की आंख में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म थप्पड़ है। इसके अलावा वो एथलीट पर आधारित एक फिल्म में भी नजर आएंगी।