थप्पड़: तापसी पन्नू फिल्म रिलीज से पहले हुईं इमोशनल, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के लिए लिखा स्पेशल नोट

    थप्पड़: तापसी पन्नू फिल्म रिलीज से पहले हुईं इमोशनल

    थप्पड़: तापसी पन्नू फिल्म रिलीज से पहले हुईं इमोशनल, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के लिए लिखा स्पेशल नोट

    तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म थप्पड़ के साथ तैयार हैं। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके अलावा स्पेशल स्क्रीनिंग में भी बाकी स्टार्स ने फिल्म की तारीफ की है। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। अनुभव और तापसी की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों साथ में फिल्म 'मुल्क' में काम कर चुके हैं।

    तापसी ने रिलीज से ठीक पहले अनुभव सिन्हा के लिए एक बेहद प्यारा नोट लिखा है। उन्होंने अपने नोट में लिखा, ''मालूम है आपको सहारे की जरूरत नहीं है, 'मैं बस साथ देने आया हूं। वह दिन और आज। मैं अब आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक बन गई हूं। मैं वाकई में नहीं जानती कि मैं बतौर लेखक, निर्देशक या इंसान किस रूप में आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हूं। उन्होंने (अनुभव) अपने एक्टर को उनका बेस्ट देने के लिए हर तरह से 'शोषण' किया है। उन्हें बेहतर बनाने के लिए सबकुछ किया है।''

    तापसी ने पोस्ट में आगे लिखा, ''केवल मेरी फिल्म ही नहीं बल्कि अगर मैं कोई किताब भी लिखती हूं, तो वह आपके (डायरेक्ट अनुभव सिन्हा) बारे में कुछ लिखे बिना अधूरी कहानी होगी। हमारे लिए एक और शुक्रवार (मुल्क के बाद अब फिल्म थप्पड़ रिलीज हुई है)। जिस ईमानदारी के साथ हमने करियर की बेस्ट फिल्म बनाई है, मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही खुद का ही रेकॉर्ड तोड़ने के लिए वापसी करेंगे। जिंदाबाद।''

    तापसी की फिल्म थप्पड़ एक सोशल ड्रामा है। सोसाइटी में एक थप्पड़ को अकसर सिर्फ एक थप्पड़ ही कहा जाता लेकिन इस थप्पड़ का असल मतलब क्या है और इससे आपके जहन पर कैसे चोट लगती है, ये इस फिल्म में बताया गया है।