तापसी पन्नू 'शाबाश मिट्ठू' के लिए घर पर खुद सीख रही हैं क्रिकेट स्किल्स!

    तापसी पन्नू 'शाबाश मिट्ठू' के लिए खुद कर रही हैं ट्रेनिंग

    तापसी पन्नू 'शाबाश मिट्ठू' के लिए घर पर खुद सीख रही हैं क्रिकेट स्किल्स!

    लॉकडाउन के चलते भले पूरा देश ठहरा हुआ हो, मगर तापसी पन्नू को रोकना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है। और ये बात बताई है तापसी की आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने। राहुल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भले फिल्म का प्रोडक्शन अभी रुका हुआ हो, लेकिन तापसी घर पर अपने समय का सदुपयोग अपने क्रिकेट स्किल्स को पैना करने में कर रही हैं। तापसी की ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है।

    राहुल ने पीटीआई को बताया, ‘तापसी एक परफेक्शनिस्ट हैं। वो ट्रेनिंग शुरू कर चुकी हैं। हमने उन्हें कोचिंग देने के लिए लोग रखे हैं और हम मार्च एंड या अप्रैल की शुरुआत में ट्रेनिंग प्रोसेस शुरू करने वाले थे। लेकिन तभी लॉकडाउन हो गया और सब कुछ धरा रह गया। तापसी को क्रिकेट पता है और वो खुद कुछ ट्रेनिंग कर रही हैं क्योंकि इस समय हम किसी को भेज कर उन्हें ट्रेनिंग देने की उम्मीद भी नहीं कर सकते।’ ‘परज़ानिया’ और ‘रईस’ जैसी फ़िल्में बना चुके राहुल ने बताया कि कैसे लॉकडाउन की वजह से ‘शाबाश मिट्ठू’ का पूरा शिड्यूल डिस्टर्ब हुआ है। लेकिन उन्होंने कहा कि इससे फिल्म के कंटेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राहुल ने कहा, ‘हहम स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले से किसी कीमत पर कोई समझौता नहीं करेंगे।’