तापसी ने आईटी रेड पर पेरेंट्स के रिएक्शन पर कहा- 'हमें समझ नहीं आ रहा था क्या फील करना है'!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
एक्टर तापसी पन्नू ने अपने घर पर हुई टैक्स रेड के बारे में अब खुलकर बात करते हुए कहा की उन्हें ‘किसी चीज़ का डर नहीं है’। तापसी ने कहा कि उन्होने और उनके परिवार वालों ने रेड करने आए अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग किया। बता दें, तापसी के घटर पर रेड के बाद रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनके घर से 5 करोड़ रुपए की कैश रिसीप्ट बरामद हुई हैं। इस बारे में एनडीटीवी से बात करते हुए तापसी ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने इस बयान को देते वक़्त उनका नाम नहीं लिया था और ये कनेक्शन मीडिया ने जोड़ा था।
View this post on Instagram
तापसी ने कहा, ‘मैं तो हैरान हो रही थी कि मुझे 5 करोड़ रुपए कौन दे रहा है। ऐसी स्टोरीज़ थीं कि मेरा पेरिस में बंगला है। मैंने इनकम टैक्स अधिकारियों के सभी सवालों का जवाब दिया। मैंने और मेरे परिवार के आईटी डिपार्टमेंट के साथ कोऑपरेट किया’। उन्होने रेड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अगर कुछ भी गलत है तो वो सामने आ जाएगा, मैं कुछ भी छिपा ही नहीं सकती। अगर मैंने कुछ भी गलत किया है, तो मैं सज़ा भुगतुंगी’। तापसी के बॉयफ्रेंड माथियस बो ने ट्वीट करते हुए बताया था कि रेड की वजह से तापसी के पेरेंट्स बहुत टेंशन में हैं।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए तापसी ने बताया, ‘मैं कुछ दिन के लिए अवेलेबल नहीं थी लेकिन मैं उस समय ठीक ही थी। मेरा परिवार भी ठीक था। वो भी यही सवाल कर रहे हैं- तुम ठीक हो? और बदले में मैं भी उनसे यही पूछ रही हूँ। ये ऐसा लग रहा है जैसे हमें पता है कि कुछ हुआ है, लेकिन हमें ये नहीं पता कि इस बारे में कैसा फील करना है, क्योंकि हम तो ठीक हैं’।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें