तापसी ने आईटी रेड पर पेरेंट्स के रिएक्शन पर कहा- 'हमें समझ नहीं आ रहा था क्या फील करना है'!

    तापसी ने बताया आईटी रेड पर क्या था पेरेंट्स का रिएक्शन

    तापसी ने आईटी रेड पर पेरेंट्स के रिएक्शन पर कहा- 'हमें समझ नहीं आ रहा था क्या फील करना है'!

    एक्टर तापसी पन्नू ने अपने घर पर हुई टैक्स रेड के बारे में अब खुलकर बात करते हुए कहा की उन्हें ‘किसी चीज़ का डर नहीं है’। तापसी ने कहा कि उन्होने और उनके परिवार वालों ने रेड करने आए अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग किया। बता दें, तापसी के घटर पर रेड के बाद रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनके घर से 5 करोड़ रुपए की कैश रिसीप्ट बरामद हुई हैं। इस बारे में एनडीटीवी से बात करते हुए तापसी ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने इस बयान को देते वक़्त उनका नाम नहीं लिया था और ये कनेक्शन मीडिया ने जोड़ा था।

    तापसी ने कहा, ‘मैं तो हैरान हो रही थी कि मुझे 5 करोड़ रुपए कौन दे रहा है। ऐसी स्टोरीज़ थीं कि मेरा पेरिस में बंगला है। मैंने इनकम टैक्स अधिकारियों के सभी सवालों का जवाब दिया। मैंने और मेरे परिवार के आईटी डिपार्टमेंट के साथ कोऑपरेट किया’। उन्होने रेड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अगर कुछ भी गलत है तो वो सामने आ जाएगा, मैं कुछ भी छिपा ही नहीं सकती। अगर मैंने कुछ भी गलत किया है, तो मैं सज़ा भुगतुंगी’। तापसी के बॉयफ्रेंड माथियस बो ने ट्वीट करते हुए बताया था कि रेड की वजह से तापसी के पेरेंट्स बहुत टेंशन में हैं।

    बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए तापसी ने बताया, ‘मैं कुछ दिन के लिए अवेलेबल नहीं थी लेकिन मैं उस समय ठीक ही थी। मेरा परिवार भी ठीक था। वो भी यही सवाल कर रहे हैं- तुम ठीक हो? और बदले में मैं भी उनसे यही पूछ रही हूँ। ये ऐसा लग रहा है जैसे हमें पता है कि कुछ हुआ है, लेकिन हमें ये नहीं पता कि इस बारे में कैसा फील करना है, क्योंकि हम तो ठीक हैं’।