तापसी ने कहा भाग मिल्खा भाग से मुश्किल है रश्मि रॉकेट, 'मेल एक्टर की फीस बराबर हमारी फिल्म का बजट'!

    तापसी ने कहा भाग मिल्खा भाग से मुश्किल है रश्मि रॉकेट

    तापसी ने कहा भाग मिल्खा भाग से मुश्किल है रश्मि रॉकेट, 'मेल एक्टर की फीस बराबर हमारी फिल्म का बजट'!

    तापसी पन्नू अपनी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए भयानक ट्रेनिंग सेशन्स की झलकियाँ शेयर कर रही हैं, जिसकी वो फिलहाल शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में एक स्प्रिंटर की भूमिका निभा रहीं तापसी ने अब फिल्म की तुलना फरहान अख्तर की आइकॉनिक फिल्म ‘भाग मिल्खा’ भाग से करते हुए कहा की इस फिल्म ने एक बेंचमार्क सेट किया था और वो नहीं चाहतीं कि इसकी तुलना में उनकी फिल्म हल्की लगे, इसलिए वो सही फॉर्म में आने के लिए हाड़तोड़ मेहनत कर रही हैं। अपने पिछले प्रोजेक्ट्स में बॉलीवुड की फ़ीमेल-सेंट्रिक फिल्मों का झण्डा बुलंद रखने वालीं तापसी का कहना है कि रश्मि रॉकेट कई मायनों में भाग मिल्खा भाग से ज़्यादा चैलेंजिंग है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि इन दो फिल्मों की कहानी एक दूसरे से बहुत अलग है, मगर उनकी फिल्म पर टाइम और बजट दोनों की लिमिट थी और इसलिए उन्हें शूट के लिए सेट पर आने के ले बहुत जल्दी खुद को फिजिकली तैयार करना पड़ा।

    अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए तापसी ने कहा, ‘फ़ीमेल सेंट्रिक फिल्मों का बजट इत्न नहीं होता जितना कि मेल एक्टर्स वाली फिल्मों का। इसलिए आप वीएफ़एक्स पर भरोसा नहीं कर सकते, आपको आपकी बॉडी पर बहुत काम करना पड़ता है। साथ ही एक महिला एक्टर को इतने पैसे नहीं दिए जाते जीतने कि पुरुष एक्टर्स को। हमारी फिल्म का बजट इतना होता है जितनी एक मेल एक्टर की एक फिल्म की फीस होती है। और अगर मैं एक साल की तैयारी कर के एक फिल्म स्कूट करने का तय करूँ तो मेरे हाथ से 5 फिल्में निकाल जाएंगी। ये बिलकुल भी प्रैक्टिकल नहीं है। इस समय मुझे जिस तरह के प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं उन्हें न कर पाना भी मुश्किल है।’ तापसी इस समय फिल्म के फ़ाइनल रेस सीक्वेंस पर आम कर रही हैं, उन्होने बताया कि 3 दिन में सब निपट जाएगा।